पीलीबंगा: अमरसिंहवाला के गांव चक 37 एलएल डब्ल्यू में सार्वजनिक भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग
संवाददाता शक्ति सिंह सत्यार्थ न्यूज
राजस्थान पीलीबंगा / ग्राम पंचायत अमरसिंहवाला के गांव चक 37 एलएल डब्ल्यू में सार्वजनिक उपयोग के लिए आरक्षित भूमि पर हो रहे कथित अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी अमिता बिश्नोई को एक ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का आरोप है कि उप-स्वास्थ्य केंद्र और सार्वजनिक सामुदायिक भवन धर्मशाला के लिए आवंटित इस भूमि पर एक व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर लिया है, जिससे आए दिन विवाद और तनाव की स्थिति बनी रहती है। ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम पंचायत द्वारा उप-स्वास्थ्य केंद्र और सार्वजनिक धर्मशाला के लिए विधिवत पट्टा जारी किया गया है। इसके बावजूद, मंगा सिंह उर्फ जसकरण सिंह जाति मजहबी सिख नामक व्यक्तियों पर इस उक्त भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप है। ग्रामीणों ने शिकायत की है कि ये लोग न केवल सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण कर रहे हैं, बल्कि ग्रामीणों के साथ लगातार लड़ाई-झगड़ा भी करते हैं, जिससे किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार संबंधित व्यक्तियों को अवगत कराया है, लेकिन उनकी और से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। समस्त ग्रामीण चक 37 एलएल डब्ल्यू तहलील पीलीबंगा, ने उपखंड अधिकारी से निवेदन किया है कि वे इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई कर सार्वजनिक स्थान से अतिक्रमण हटवाएं।
ज्ञापन देने में रुड़ाराम जोगपाल प्रशासक ग्राम पंचायत अमरसिंह वाला, संदीप डागला, संतोष कुमार, सौरभ वर्मा, हरीराम, रामप्रताप, काका सिंह , सुखचैन सिंह, लच्छीराम प्रेमराज सहित सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। आपको बता दें कि गत वर्ष 17 मई 2025 में प्रशासन द्वारा मौका मजिस्ट्रेट विवेक कुमार अतिरिक्त विकास अधिकारी मय पुलिस स्टाफ द्वारा ग्रामीणों की मौजूदगी में उक्त अतिक्रमण को हटा दिया गया था। लेकिन मंगा सिंह द्वारा सिख धर्म की आड़ में निशान साहिब लगाकर उक्त सामुदायिक भवन एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र की सरकारी भूमि पर पुनः अतिक्रमण कर लिया गया है ग्राम पंचायत द्वारा उक्त सामुदायिक भवन एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए पत्र व्यवहार भी किया जा रहा है तथा पंचायत प्रशासक एवं ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण हटाने की मांग की जा रही है ताकि अतिक्रमण हटने के बाद गांव 37 एल एल डब्ल्यू में सार्वजनिक सामुदायिक भवन एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र बनाया जा सके। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर तत्काल ध्यान देगा और सार्वजनिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर ग्रामीणों को राहत प्रदान करेगा।