Advertisement

11 जून 2025 बुधवार आज का पंचांग व राशिफल और जानें कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।

🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏

🙏जय श्री कृष्णा🙏

🕉️आज का पंचांग-11.06.2025🕉️

✴️दैनिक ग्रह गोचर राशिफल सहित✴️

🕉️ शुभ बुधवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️

74-30💥मध्यमान💥75-30

(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)

_________________________________
_____आज विशेष______

विदुर नीति के अनुसार मूर्खों में पाये जाने वाले सात प्रमुख लक्षण, जिनकी जानकारी जरूरी
_________________________________
____दैनिक पंचांग विवरण_____

__________________________________
आज दिनांक………………11.06.2025
कलियुग संवत्………………….5127
विक्रम संवत्………………….. 2082
शक संवत्……………………..1947
संवत्सर………………………श्री सिद्धार्थी
अयन…………………………उत्तर
गोल………………………….उत्तर
ऋतु……………………….. ग्रीष्म
मास……………………….. ज्येष्ठ
पक्ष……………………… .शुक्ल
तिथि.. पूर्णिमा. अपरा. 1.14 तक / प्रतिपदा
वार…………………….. .बुधवार
नक्षत्र…………ज्येष्ठा. रात्रि. 8.11 तक / मूल
चंद्रराशि……. वृश्चिक. रात्रि. 8.11 तक / धनु
योग……….. साध्य. अपरा. 2.03 तक / शुभ
करण…………… बव. अपरा. 1.14 तक
करण…….बालव. रात्रि. 1.53* तक / कौलव
_________________________________

नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट

दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट

_______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची

________________________________
सूर्योदय…………….. प्रातः 5.41.45 पर
सूर्यास्त………………सायं. 7.20.44 पर
दिनमान-घं.मि.से…………… 13.38.58
रात्रिमान…………………….10.21.04
चंद्रास्त……………….. 6.13.13 AM पर
चंद्रोदय………………. 7.42.36 PM पर
राहुकाल.अपरा.12.31 से 2.14 तक(अशुभ)
यमघंट……प्रातः 7.24 से. 9.07 तक(अशुभ)
गुलिक……. पूर्वा. 10.49 से से 12.31 तक
अभिजित….मध्या.12.04 से 12.59(अशुभ)
पंचक………………….. आज नहीं है।
हवन मुहूर्त…………………. आज है।
दिशाशूल……………… उत्तर दिशा
दोष परिहार…… तिल का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄

अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता।
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
_________________________________
गौधूलिक काल- सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं12 मिनट बाद का समय कहलाता है।

_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष,वृष,मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या तुला,धनु,मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ,मीन कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।
________________________________

दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट
________________________________
लग्न ……….वृषभ 25°44′ मृगशीर्षा 1 वे
सूर्य …………वृषभ 26°8′ मृगशीर्षा 1 वे
चन्द्र ………..वृश्चिक 22°36′ ज्येष्ठा 2 या
बुध ^ ………….मिथुन 9°54′ आद्रा 1 कु
शुक्र …………मेष 10°38′ अश्विनी 4 ला
मंगल …………….सिंह 2°17′ मघा 1 मा
बृहस्पति ^ ….मिथुन 6°3′ मृगशीर्षा 4 की
शनि ……. मीन 6°57′ उत्तरभाद्रपद 2 थ
राहू * …..कुम्भ 28°50′ पूर्वभाद्रपद 3 दा
केतु * …सिंह 28°50′ उत्तर फाल्गुनी 1 टे
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
वृषभ …………. 05:42 – 06:00
मिथुन ………….06:00 – 08:14
कर्ण…………… 08:14 – 10:32
सिंह …………… 10:32 – 12:46
कन्या …………..12:46 – 14:58
तुला …………… 14:58 – 17:15
वृश्चिक ………….17:15 – 19:32
धनु ……………..19:32 – 21:37
मकर ……………21:37 – 23:22
कुम्भ ……………23:22 – 24:53*
मीन …………..24:53* – 26:21*
मेष ……………26:21* – 27:59*
वृषभ ………….27:59* – 29:42*
==========================
अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है।
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
लाभ……………..प्रातः 5.42 से 7.24 तक
अमृत…………….प्रातः 7.24 से 9.07 तक
शुभ…………..पूर्वा. 10.49 से 12.31 तक
चंचल…………..अपरा. 3.56 से 5.38 तक
लाभ……………..सायं. 5.38 से 7.21 तक
________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
शुभ…………….. रात्रि. 8.38 से 9.56 तक
अमृत…………..रात्रि. 9.56 से 11.14 तक
चंचल……रात्रि. 11.14 से 12.31 AM तक
लाभ…..रात्रि. 3.07 AM से 4.24 AM तक

_________________________________
(विशेष – 4 शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )

_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9—-12–13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—12—30

_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

संदर्भ विशेष –यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये।

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________

07.08 AM तक—-ज्येष्ठा——2—- -या
01.40 PM तक—-ज्येष्ठा ——3——यी
08.11 PM तक—-ज्येष्ठा ——4——-यु

________राशि वृश्चिक – पाया ताम्र______
________________________________

02.38 AM तक——मूल—–1——–ये
उपरांत रात्रि तक——मूल—–2——-यो

_______राशि धनु – पाया ताम्र______
________________________________
_____आज का दिन_____

_______________________________
व्रत विशेष……………………. नहीं है।
अन्य व्रत…………………. नहीं है।
पर्व विशेष…. ज्येष्ठ पूर्णिमा स्नान पुण्य लाभ
पर्व विशेष…….. श्रुति पूर्णिमा व्रत (जैनमत)
दिन विशेष…………………कबीर जयंती
पंचक…………………….आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)……………….आज नहीं है।
खगोलीय…………………आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग…………….. आज नहीं है।
अमृ.सि.योग……………. आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग……………. आज नहीं है।

_______________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी

________________________________
आज दिनांक………. …. 12.06.2025
तिथि……….आषाढ़ कृष्णा प्रतिपदा गुरुवार
व्रत विशेष………………… नहीं है
अन्य व्रत………………… नहीं है।
पर्व विशेष……….गुरु हरगोविंद सिंह जयंती
दिन विशेष…….विश्व बालश्रम विरोध दिवस
दिन विशेष……………. राष्ट्रीय प्रेम दिवस
पंचक……………………आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)………………आज नहीं है।
खगोलीय.अस्तं गुरु पश्चिमे. रात्रि.11.29 पर
सर्वा.सि.योग………………. आज नहीं है।
अमृ.सि.योग……………….. आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग……………….. आज नहीं है।
________________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥

________________________________
विदुर नीति के अनुसार मूर्खों में पाये जाने वाले सात प्रमुख लक्षण, जिसकी जानकारी जरूरी

दुनिया भर में कई प्रकार के मूर्ख लोग हैं जिनके अंदर सात लक्षण प्रमुखता से पाये जाते हैं। प्रख्यात विदुर नीति ग्रंथ में, एक मूर्ख व्यक्ति के पहचान के 7 संकेत बताये गये हैं, जो आप सभी को पता होना चाहिए।

1- एक ऐसा व्यक्ति जो बिना ज्ञान के हमेशा गर्व में रहता है और बिना मेहनत किए अमीर बनना चाहता है। ऐसे व्यक्ति को मूर्ख कहा जाता है।

2- एक व्यक्ति जो अपनी जीविका छोड़ देता है और दूसरों के कर्तव्य को निभाता रहता है और हमेशा दोस्तों से जुड़े रहते हुए गलत काम करता है,यह भी मूर्खता ही है।

3- एक आदमी जो अपनी जरूरतों से ज्यादा की इच्छा रखता है और अपने से ताकतवर लोगों से दुश्मनी करता है। उस व्यक्ति को मूर्ख माना जाता है।

4- एक व्यक्ति जो अपने दुश्मन को दोस्त बनाता है और अपने दोस्तों को छोड़ देता है और गलत संगति को अपनाता है, उसे मूर्ख कहा जाता है।

5- एक व्यक्ति जो बिना बुलाए किसी स्थान पर पहुँच जाता है और खुद को उच्च दिखाने की कोशिश करता है उसे मूर्ख कहा जाता है।

6- एक व्यक्ति जो गलतियाँ करके दूसरों को दोष देता है और हमेशा अपनी गलतियों को छिपाता है, ऐसे व्यक्ति को मूर्ख कहा जाता है।

7- एक व्यक्ति जो अपने ही पिता एवं बड़ों का सम्मान नहीं करता है और अज्ञानी/अयोग्य लोगों के प्रति सम्मान भाव रखता है। ऐसे व्यक्ति को मूर्ख कहा जाता है।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________

मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)

आज नफ़रत की भावना रखना महंगा पड़ सकता है। यह न केवल आपकी सहन-शक्ति घटाती है, बल्कि आपके विवेक को भी ज़ंग लगा देती है और रिश्तों में हमेशा के लिए दरार डाल देती है। आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। ऑफिस में आज आपको स्थिति को समझते हुए ही व्यवहार करना चाहिए। अगर आपका बोलना जरुरी नहीं है तो चुप रहें, कोई भी बात जबरदस्ती बोलकर आप खुद को परेशानी में डाल सकते हैं। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)

आज आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं। जीवन और कामकाज में दूसरों के लिए एक आदर्श बनें। गर्मजोशी और दूसरों की मदद की इच्छा के साथ मानवीय मूल्यों को ख़ुद में संजोना आपको पहचान दिलाएगा। इससे आपके जीवन में अच्छा तालमेल पैदा होगा। जो अपने प्रिय के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हैं, ये उनकी ज़िन्दगी के सबसे यादगार पलों में से होंगे। कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है। आपका व्यक्तित्व और लोगों से थोड़ा अलग है आप अकेले वक्त बिताना पसंद करते हैं। आज आपको अपने लिए वक्त तो मिलेगा लेकिन ऑफिस की कोई समस्या आपको सताती रहेगी। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आप अपने प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)

अगर आप बहुत ज़्यादा तनाव महसूस कर रहे हैं, तो बच्चों के साथ अधिक समय बिताएँ। उनके प्यार भरे आलिंगन और मासूम मुस्कुराहट आपकी सभी परेशानियों को ख़त्म कर देंगे। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर उपदेश दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। बच्चे भले ही आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हों, लेकिन साथ ही ख़ुशियों की वजह भी साबित होते हैं। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है। इस राशि के कारोबारी आज किसी करीबी की गलत सलाह के कारण परेशानी में आ सकते हैं। जॉब करने वाले जातकों को आज कार्यक्षेत्र में सोच समझकर चलने की जरुरत है। आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)

आज आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। अगर आप अपने साथी के नज़रिए को नज़रअंदाज़ करेंगे, तो वह अपना आपा खो सकता/सकती है। अपने प्रिय से कुछ भी तल्ख़ कहने से बचें- नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आप अपने मातहतों से नाख़ुश हो सकते हैं, क्योंकि वे उम्मीद के मुताबिक़ काम नहीं कर रहे हैं। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)

आज कामकाम में आपकी तेज़ी लम्बे समय से चली आ रही समस्या का समाधान कर देगी। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। शाम का ज़्यादातर समय मेहमानों के साथ गुज़रेगा। अप्रत्याशित रोमांच आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो। तरोताज़गी और मनोरंजन के लिए बढ़िया दिन, लेकिन अगर आप काम कर रहे हैं तो व्यावसायिक लेन-देन में सावधानी की ज़रूरत है। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)

अगर आज आप बहुत ज़्यादा तनाव महसूस कर रहे हैं, तो बच्चों के साथ अधिक समय बिताएँ। उनके प्यार भरे आलिंगन और मासूम मुस्कुराहट आपकी सभी परेशानियों को ख़त्म कर देंगे। आज इस राशि के कुछ बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, संभव है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। बिना किसी को बताए आज आप अकेले वक्त बिताने घर से बाहर जा सकते हैं। लेकिन आप अकेले तो होंगे लेकिन शांत नहीं आपके दिल में आज के दिन कई चिंताएं होंगी। संभव है कि वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर आपका जीवनसाथी आपके ऊपर फूट पड़े।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)

आज आप महसूस करेंगे कि आस-पास के लोग बहुत ज़्यादा मांग करने वाले हैं। लेकिन जितना आप कर सकते हैं, उससे ज़्यादा करने का वादा न करें और केवल दूसरे को ख़ुश करने के लिए ख़ुद को तनाव से नहीं थकाएँ। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा। आज आपकी मुस्कान बेमानी है क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में कठिन दौर से गुज़रने के बाद आपको अब कुछ राहत का एहसास होगा।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)

आज आप ज़िंदगी की ओर उदास नज़रिया रखने से बचें। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। अपना नज़रिया दोस्तों और रिश्तेदारों पर थोपने की कोशिश न करें। क्योंकि न सिर्फ़ यह आपके लिए कुछ ख़ास फ़ायदेमंद साबित नहीं होगा, बल्कि ऐसा करना उन्हें नाराज़ भी कर सकता है। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)

आज आलस्य और कम ऊर्जा-स्तर आपके शरीर के लिए ज़हर काम करेंगे। किसी सृजनात्मक काम में ख़ुद को व्यस्त रखना बेहतर रहेगा। साथ ही बीमारी से जूझने के लिए ख़ुद को उत्साहित करते रहें। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। पारिवारिक तनावों को अपना ध्यान भंग न करने दें। ख़राब दौर हमें बहुत-कुछ देता है। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। कार्यक्षेत्र में आपके सामने नई चुनौतियाँ आएंगी- ख़ास तौर पर अगर आप कूटनीतिक तरीक़े से चीज़ों को इस्तेमाल नहीं करेंगे तो। आज के दिन आपके कुछ दोस्त आपके घर में आ सकते हैं और उनके साथ आप समय बिता सकते हैं हालांकि इस दौरान शराब, सिगरेट जैसे पदार्थों का सेवन करना आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)

आज किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। दिन के दूसरे हिस्से में कुछ दिलचस्प और रोमांचक काम करने के लिए बढ़िया समय है। आपकी मुलाक़ात एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। आपकी अतिरिक्त काम करने की क्षमता उन लोगों को चौंका देगी, जिनका प्रदर्शन आपसे कमतर है। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)

जल्दी ही बीमारी से उबरने की संभावना है। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। पारिवारिक तनावों को अपनी एकाग्रता भंग न करने दें। बुरा दौर ज़्यादा सिखाता है। उदासी के भंवर में ख़ुद को खोकर वक़्त बर्बाद करने से बेहतर है कि ज़िंदगी के सबक़ को जानने और सीखने की कोशिश की जाए। आपके प्रिय का डांवाडोल मिज़ाज आपको परेशान कर सकता है। बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएँगे। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)

आज आप अपने शरीर की थकान मिटाने और ऊर्जा-स्तर को बढ़ाने के लिए आपको पूरे आराम की ज़रूरत है, नहीं तो शरीर की थकावट आपके मन में निराशावादिता को जन्म दे सकती है। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है। बच्चों से मिली ख़ुशख़बरी दिन बना सकती है। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। आपके जीवनसाथी की सुस्ती आपके कई कामों पर पानी फेर सकती है।
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
___________________

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!