सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबर प्रशासन का योगी मॉडल देखने को मिला दो मासूम बहनों के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी ढोंगी बाबा के ठिकाने पर आज प्रशासन का पीला पंजा चला आरोपी ने श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के गांव आडसर और सुरजनसर गांव के बीच स्थित करीब 50 बीघा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था जिसेको हटाने के लिए प्रशासन ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। यह
भूमि तथाकथित ढोंगी बाबा ने वर्षों से कब्जा कर रखी थी जो बलात्कार और पांच हत्याओं के संगीन मामलों में आरोपी है। इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार कुलदीप मीणा,गिरदावर पटवारी,ग्राम सेवक, पुलिस जाप्ता और बिजली विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही। लगभग 50 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी बाबा ने लंबे समय से इस भूमि पर झोपड़ियां व ढांचे बनाकर खुद को धार्मिक व्यक्ति के रूप में स्थापित कर रखा था। लेकिन समय के साथ वह आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो गया, जिसके चलते उसके खिलाफ बलात्कार और हत्या जैसे गंभीर मामले दर्ज हुए प्रशासन की इस कार्रवाई को ग्रामीणों ने सराहा और इसे गांव के हित में उठाया गया साहसिक कदम बताया। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।