Advertisement

ग्वालियर -ग्रीष्मकालीन शिविर का हुआ समापन

ग्रीष्मकालीन शिविर का हुआ समापन

 

 

ग्वालियर, मध्य प्रदेश

 

लक्ष्मीबाई स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गणेश बाग AB रोड बहोडापुर पर 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन आज हुआ शिविर में लगभग 150 छात्राओं ने भाग लिया छात्राओं ने आज समापन समारोह कार्यक्रम में इन 20 दिनों में विभिन्न विधाओं में सीखी कलाओं का सुंदर प्रस्तुतिकरण दिया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य भारत शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र बांदिल रहे मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्राओं की पढ़ाई के साथ-साथ सर्वांगीण विकास बहुत आवश्यक है जिससे उनका व्यक्तित्व विकास होता है और वह अपनी प्रस्तुति हर जगह दे सकती है l कार्यक्रम में विशेष अतिथि गणेश मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मान सिंह जादौन रहे आपने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा छात्राओं के जीवन में अहम भूमिका निभाती है अतः सभी माता-पिता को अपनी बिटियाओं को संस्कार मय विद्यालय में प्रवेश दिलाना चाहिए l जहां वह अध्ययन करके अपने माता-पिता और अपने गुरुजनों का और अपने विद्यालय का नाम रोशन कर सके l इस अवसर पर कार्यक्रम में मध्य भारत शिक्षा समिति के सदस्य सुधीर शर्मा लक्ष्मीबाई स्मारक विद्यालय के प्राचार्य शजगदीश श्रीवास PGB उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य नरेश शर्मा पार्वती विद्यापीठ के प्राचार्य नरेश त्यागी जी सार्वजनिक मध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य अल्पना कर करें एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा कार्यक्रम का संचालन रचना सक्सेना ने किया

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!