स्ववित्त पोषित योजना अंतर्गत निरीक्षण भवन पिपरा के अहाते में कुल 40 व्यक्तियों के 40 लाख दुकान के लिए अधर में लटका , अर्द्ध निर्मित भवन पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा
जिला परिषद की बड़ी लापरवाही
रिपोर्ट — ब्रह्मदेव कुमार

सुपौल जिले अंतर्गत स्ववित्त पोषित योजना अंतर्गत जिला परिषद निरीक्षण भवन पिपरा के हाते में अर्द्धनिर्मित दुकान भवन के निर्माण व आवंटन कार्यालय जिला परिषद सुपौल के पत्रांक-792 दिनांक 18 -10 -2014 द्वारा स्ववित्त पोषित योजना अंतर्गत जिला परिषद निरीक्षण भवन पिपरा के अहाते में लॉटरी के माध्यम से आवंटित 40 दुकानों के लिए प्रत्येक दुकानदारों से 100000 (एक लाख ) रुपये की अग्रिम राशि की मांग की गई थी। दुकान भवन निर्माण की कुल लागत मो0 1,69,760 =00 के प्रथम किस्त के रूप में ₹100000(एक -एक लाख) रुपये 40 आवेदकों द्वारा जमा भी कर दिया गया था। लेकिन 10 साल बीतने के बावजूद अभी तक ना तो दुकान भवन का निर्माण पूरा हो सका है और ना ही दुकान का आवंटन आवेदकों को प्राप्त हुआ है। इस बीच जिला परिषद निरीक्षण भवन परिसर में अवैध रूप से अतिक्रमण भी हो गया है । इस सम्बंध में बेबी जयसवाल पति शैलेन्द्र कुमार ने जिला उप विकास आयुक्त सुपौल को लिखित आवेदन देकर निवेदन किया है कि जिला परिषद निरीक्षण भवन पिपरा में अर्द्धनिर्मित दुकान भवन कार्य को पूरा कर अवैध अतिक्रमण को हटाकर प्रस्तावित बस स्टैंड को चालू किये जाने एवं आवेदकों के बीच दुकान के हस्तांतरण को सुनिश्चित किये जाने की मांग की है


















Leave a Reply