सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
कस्बे की सबसे बड़ी गौशाला, धोलिया रोड स्थित जीव दया गौशाला में एक गौ माता निवास घर का शिलान्यास व भूमि पूजन शुभमुहूर्त में किया गया। 2200 से अधिक गायों की सेवा कर रही इस गौशाला में कालूबास निवासी दानदाता व भामाशाह संतोष कुमार सोनी – वीणा देवी सोनी के आर्थिक सौजन्य से अपने पिताजी व माताजी स्व. छोगनमल सोनी व स्व. सावणी देवी सोनी की पुण्य स्मृति में 75×10 फुट के गौ माता निवास घर का निर्माण करवाया जाएगा। इस निर्माण कार्य पर लगभग ₹5,25,000 की लागत आएगी। गौरतलब है की गौशाला में पूर्व में भी दानदाताओं द्वारा घोषित दो गौ माता निवास घरों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। आज के इस नवीन कार्य के प्रारंभ से गौमाताओं के निवास की सुविधा और भी बेहतर हो जाएगी।स्मरण रहे कि यह कस्बें की सबसे बड़ी गौशाला है। गौशाला समिति के संरक्षक ओमप्रकाश राठी ने शिलान्यास समारोह में अपने वक्तव्य के दौरान सोनी परिवार का इस पुण्य कार्य के लिए आभार व्यक्त किया तथा सभी से इस गौसेवा जैसे पवित्र कार्य में सहयोग देने की अपील की। शिलान्यास कार्यक्रम में गौशाला के मंत्री शिव रतन सोमानी, कोषाध्यक्ष नथमल सोनी, सदस्य श्री भगवान मालपानी, ओमप्रकाश छंगाणी, तुलसीराम चौरड़िया, भंवरलाल दुगड़, रामावतार मूंधड़ा, भंवरलाल , परमेश्वर प्रजापत, नरेश गिरी सहित अनेक गौभक्त उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।




















Leave a Reply