लुधियाना में ताजपुर रोड पर आग का तांडव, इलाका निवासियों में मचा हड़कंप
लुधियाना (पंकज कुमार शर्मा)
औद्योगिक नगरी के ताजपुर रोड पर स्थित आर. के वॉशिंग यूनिट में भयानक आग लग गई जिसके चलते जहां फैक्ट्री में पड़ी कीमती मशीनरी, करोड़ों रुपए का कपड़ा छत पर डाला गया टीन का शेड और मौके पर खड़े दो मोटरसाइकिल जल कर राख हो गए । वही आसमान छू रही आग की तेज लपटों को देखकर इलाका निवासियों में हड़कंप मच गया।
हादसे के बाद फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के लिए 14 आग बुझाओ सिलेंडरों का इस्तेमाल किया और नाकामयाब रहे। इस दौरान एकाएक भड़की आग को देखते हुए कर्मचारियों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई है।मौके पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़िया आकर 2 घंटे तक कड़ी मेहनत से आग पर काबु पाया गया।अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं लग पाया।