अब घायलों को फ्री मिलेगा कैशलैस ट्रीटमेंट:
रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ पठानकोट पंजाब:
देश में सड़क हादसे के दौरान घायल व्यक्तियों को जल्द ईलाज मुहैया करवाने के उद्देश्य से सड़क परिवहन मंत्रालय जल्द ही गोल्डन आवर ट्रीटमेंट स्कीम लागू कर सकता है। इस योजना के अंतर्गत हादसे के बाद एक घंटे के भीतर घायल व्यक्ति को डेढ़ लाख रुपए तक या सात दिनों तक अस्पताल में निशुल्क कैशलैस ट्रीटमेंट मिलेगा। हालांकि इस दोनों में से जिसका भी खर्च कम होगा, वही मान्य होगा। गोल्डन आवर का सीधा मतलब ” सड़क हादसे में जख्मी शख्स को इलाज मिलने के लिए शुरुआती 60 मिनट से है ” । सड़क दुघर्टना के बाद का पहला एक घंटा जख्मी शख्स के उपचार के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है इसलिए स्कीम को गोल्डन आवर ट्रीटमेंट का नाम दिया गया है। शुरुआत में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसे चंडीगढ़ और हरियाणा में लागू किया जा सकता है तत्पश्चात देशभर में लागू किया जाएगा। खबरों के अनुसार इस परियोजना को फंड करने के लिए बीमा कंपनियां अपने प्रिमियम का 0.5% का योगदान देंगी।