सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता मीडिया प्रभारी
श्री कृष्णा गौ सेवा समिति दुसारणा के पावन परिसर में आज कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय कथा का शुभारंभ हुआ कथा वाचक पंडित प्रकाश जी तिवाड़ी ने मंगलाचरण के साथ कथा प्रारंभ की। कथा के पहले दिन भागवत महात्मय सुनाया कथा व्यास ने कहा 84 लाख योनियों में मानव तन मिलना सौभाग्य की बात है और कहा कि मृत्यु को जानने से मृत्यु का भय मन से मिट जाता है, जिस प्रकार परीक्षित ने भागवत कथा का श्रवण कर अभय को प्राप्त किया, वैसे ही भागवत जीव को अभय बना देती है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा परमात्मा का अक्षर स्वरूप है। यह परमहंसों की संहिता है, भागवत कथा हृदय को जागृत कर मुक्ति का मार्ग दिखाता है। भागवत कथा भगवान के प्रति अनुराग उत्पन्न करती है। यह ग्रंथ वेद, उपनिषद का सार रूपी फल है। यह कथा रूपी अमृत देवताओं को भी दुर्लभ है।
नोट- कथा में आने-जाने के लिए आसपास के गांवों से बसें लगाई गई है जो बस रूट इस प्रकार है
1बस एनएच 11बेनीसर फांटा से बेनीसर,भोजास।
1बस सेरूणा से देराजसर,गोपालसर,टेऊ,सूडसर दुलचासर कोटासर
1बस रीड़ी से बाना,उपनी,कल्याणसार।
1बस सादासर से मसूरी,बिदासरिया,लिखमीसर दिखनादा लिखमीसर उतराधा, कल्याणसर पुराना।
आज पहले दिन की कथा में आए हुए तथा प्रेमियों का दुपट्टा पहनाकर गौशाला स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।