भारतीय किसान संघ का तीन दिवसीय मंडलीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर संत कबीर नगर में हुआ संपन्न
ब्यूरो चीफ राघवेंद्र राय सत्यार्थ न्यूज
संत कबीर नगर

भारतीय किसान संघ संत कबीर नगर में बस्ती सिद्धार्थनगर एवं संत कबीर नगर के किसान संघ के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर 10 11 एवं 12 मैं को संपन्न हुआ जिसमें तीनों जिले के जिला कार्य समिति के सभी सदस्य तीनों जिलों के सभी ब्लॉकों के अध्यक्ष मंत्री प्रांतीय परिषद के सदस्य शामिल हुए इस प्रशिक्षण वर्ग में क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री शिवाकांत जी गोरक्ष प्रांत के संगठन मंत्री श्री अरविंद जी प्रदेश अध्यक्ष भैया राम जी मौर्य क्षेत्रीय प्रदेश अध्यक्ष श्री रणजसिंह जी सहित सभी अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहे

इस प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश अध्यक्ष भैया राम जी मौर्य ने उद्घाटन सत्र में संगठन की रूपरेखा प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने बताया की 600 कार्यकर्ताओं के साथ संगठन प्रारंभ होकर आज 42 लाख सदस्यों का संगठन बन गया है स्वामी सहजानंद सरस्वती के किसान आंदोलन का योगदान की चर्चा करते हुए बताया की स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद 200 लोगों ने बलिया से लखनऊ पैदल मार्च कर संगठन को मजबूत करने का काम किया लोगों का कहना है कि किसानों को संगठित करना मेंढक तने के समान है परंतु श्रीमान डांटड़ी ने इस मिथक को तोड़ दिया और आज संगठन इतनी मजबूती से खड़ा है प्रशिक्षण वर्ग में संगठन के रीति नीति संरचना आंदोलन एवं कार्यकर्ताओं से संवाद किसने की समस्याओं का समाधान किस प्रकार से संभव है बताया गया पर्यावरण की सुरक्षा जल संचयन पर विशेष जोर दिया गया उन्होंने बताया पूरे वर्ष में टोटल 96 घंटा वर्षा होती है इस जल का संचय कर हम जल को और उपयोगी बना सकते हैं हमें ऐसी फसलों से बचना होगा जो ज्यादा जल ग्रहण करती है प्रशिक्षण में ग्राम समितियां के गठन उनके क्रियान्वयन को किस प्रकार से गतिशील किया जा सकता है गहन चर्चा की गई हमें समर्पण भाव से देश एवं किसान हित के बारे में सोचना चाहिए

संगठन मंत्री ने बताया कि देश हित की चौखट में ही किसानों का विकास संभव है अर्थात हम कोई ऐसा कार्य नहीं करेंगे जिससे राष्ट्र की क्षति हो परंतु अपने हितों की रक्षा के लिए हर प्रकार के प्रजातांत्रिक प्रयासों से सरकार से मानव आएंगे पूरे वर्ष भारतीय किसान संघ के कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बताई गई जिसमें स्थापना दिवस भगवान बलराम की जयंती गोपाष्टमी पूजन भारत माता का पूजन शामिल है इसके अतिरिक्त गांव-गांव में श्रेष्ठ किसानों का सम्मान भी संगठन के द्वारा किया जाना चाहिए गांव आधारित खेती जैविक खेती पर जोर देने का प्रयास होना चाहिए मृदा संरक्षण पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखकर हमें फसल उगानी चाहिए आने वाला समय अत्यंत संकट पूर्ण है जिसे ध्यान में रखकर राष्ट्र जागरण करना होगा अन्यथा आने वाले समय में फसल उत्पादन में समस्या उत्पन्न हो सकती है कार्यक्रम में संत कबीर नगर के जिला अध्यक्ष करण विजय सिंह जी जिला मंत्री दिनेश चंद्र राय हम ब्रह्म दत्त पांडे राजन सिंह धर्मराज राम सवारी युधिष्ठिर प्रहलाद साहनी अनिल विश्वकर्मा बालमुकुंद अवधेश जी जवाहर जी ओमप्रकाश जी चक्रधर की आदि अनेक प्रतिभागी ने प्रतिभा किया।















Leave a Reply