Advertisement

संभागीय आयुक्त, आईजी, कलेक्टर और एसपी ने ली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक, अफवाह से रहें सावधान, हेल्पलाइन नंबर जारी दिए सख्त निर्देश

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्युरो चीफ

बीकानेर। संभागीय आयुक्त डॉ. रवि कुमार सुरपुर, पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने शुक्रवार देर शाम वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिले भर के अधिकारियों की बैठक ली।

बैठक के दौरान निर्देश दिए गए कि वर्तमान स्थिति में सभी अधिकारी पूर्ण गंभीरता, तत्परता और जवाबदेही से कार्य करें। अधिकारियों का रिस्पॉन्स त्वरित हो तथा निर्देशों की समयबद्ध व अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जाए।

किसी भी प्रकार की अफवाह से सावधान रहने और इसे फैलने से रोकने, पुलिस की नियमित गश्त सुनिश्चित करने, हेल्पलाइन नंबर 100, 1090, 112 और साइबर हेल्पलाइन को प्रचारित करने, सूचना तंत्र को मजबूत करने, थानावार सीएलजी बैठकें करने, सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अनावश्यक सामग्री अपलोड नहीं और इसके प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए।

इसी प्रकार सभी स्थानों पर पर्याप्त मेडिकल किटें रखने अस्पतालों में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को आपसी समन्वय रखने के निर्देश दिए गए।

बैठक में नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जसवंत सिंह, अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) रामावतार कुमावत और अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) रमेश देव सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे। वहीं जिले के सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!