आचार संहिता अनुपालन को ले राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी कौशल कुमार ने की बैठक
(सत्यार्थ न्यूज)
अमित कुमार, (सुपौल): जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सोमवार को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष सचिवों के साथ बैठक किये। इस दरमियान सभी राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों, प्रतिनिधियों को निर्वाचन के घोषणा के पश्चात से निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण होने तक के लिए क्या करें क्या नहीं करें से संबंधित दिशा-निर्देश के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। डीएम ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत जिला अन्तर्गत संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पोस्टर, बैनर हटाने की कार्रवाई की जाएगी। किसी सार्वजनिक स्थानों पर बैनर, पोस्टर छूट जाते हैं तो उन्हें हटाने में सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया ताकि निष्पक्ष पूर्वक मतदान कार्य का समापन किया जा सके। सभी दलों को निर्देश दिए गए कि प्रस्तावित सभा, जूलूस के आयोजन की अनुमति जिला प्रशासन से लेना सुनिश्चित करेंगे। सभाओं के लिए लाउडस्पीकर अथवा अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों के लिए अनुमति लेना अनिवार्य होगा। आचार संहिता लागू होने पर कोई कार्ययोजना प्रारंभ नहीं किया जाएगा। बड़ी बात यह बताई गई कि 85 वर्ष से अधिक और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान की तिथि के पूर्व उनके आवास पर मतदान देने की व्यवस्था आयोग द्वारा किया गया है। इस कार्य में राजनीतिक दलों से सहयोग करने हेतु अपील किया गया। मतदान के एक दिन पूर्व मतदान कर्मियों को दो निर्धारित स्थल बीएसएस कालेज और आईटी आई कालेज से इवीएम एवं अन्य सामग्रियों का वितरण किया जायेगा। मतदान के दिन मतदान केंद्र से 2 सो मीटर तक मतदाता हेल्पलाइन शिविर बैनर पोस्टर या झंडा नहीं लगा सकते हैं। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद यादव, एवं सभी राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष, सचिव मौजूद थे।