Advertisement

बाराबांकी:10वीं टॉपर अभिषेक ने रोज की 7 घंटे पढ़ाई 97.67 अंकों के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान, इंटरनेट की भी ली मदद

  • बाराबांकी।

बाराबंकी के रुदौली तहसील के गंगरेला निवासी अभिषेक यादव ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है।
रामसनेही घाट के सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र अभिषेक कक्षा 4 से इसी विद्यालय में पढ़ रहे हैं। उनकी सफलता के पीछे गुरुजनों, प्रधानाचार्य और माता-पिता का मार्गदर्शन रहा है।

अभिषेक के पिता संतोष यादव किसानी के साथ एक निजी विद्यालय में शिक्षक हैं। अभिषेक की दिनचर्या में 6-7 घंटे की नियमित पढ़ाई शामिल थी। वे किताबों के साथ-साथ इंटरनेट का भी सहारा लेते थे। परीक्षा से दो महीने पहले उन्होंने कोर्स पूरा कर रिवीजन शुरू कर दिया था।

विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र शुक्ल के अनुसार, अभिषेक हर कक्षा में टॉपर रहे हैं। विद्यालय के इतिहास में यह पहली बार हुआ है। अभिषेक का स्वभाव मधुर और विनम्र है।चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर के अभिषेक की पढ़ाई की एक खास विशेषता यह थी कि वे कक्षा में जाने से पहले पाठ तैयार करके जाते थे। इससे उन्हें विषय को समझने में आसानी होती थी। घर आकर वे दोबारा रिवीजन करते और अगर कोई शंका होती तो अध्यापक से पूछकर उसे दूर कर लेते थे।

संवाददाता यश की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!