सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
केंद्रीय कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल एवं श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने श्रीडूंगरगढ़ के लखासर एक्सटेंशन ईस्ट पोटाश ब्लॉक में चल रही खनिज खोज परियोजना का स्थल निरीक्षण किया। यह कार्य खान मंत्रालय के अधीन मिनीरत्न सार्वजनिक उपक्रम मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (MECL) द्वारा संचालित किया जा रहा है। MECL द्वारा संचालित इस मुंडी परियोजना के अंतर्गत लगभग 9.50 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में पोटाश की संभावनाओं की खोज की जा रही है। नेशनल मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट (NMET) के माध्यम से 800 मीटर × 800 मीटर की ग्रिड पर 15 बोरहोल निर्धारित किए गए हैं, जिनमें कुल 10,500 मीटर की गहराई तक ड्रिलिंग की जाएगी। प्रत्येक बोरहोल की औसतन गहराई 700 मीटर निर्धारित की गई है। निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा,“यदि इस क्षेत्र में पोटाश का भंडार मिलता है,तो यह भारत के लिए रणनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण होगा। इससे विदेशों से पोटाश आयात की आवश्यकता कम होगी,पोटाश खनन के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने, औद्योगिक विकास व स्थानीय रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने हेतु यह प्रोजेक्ट महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। जिससे उर्वरक उद्योग को सस्ती कच्ची सामग्री उपलब्ध होगी और अंततः किसानों को भी सीधा लाभ मिलेगा।” उन्होंने कहा कि यह खोज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को साकार करने की दिशा में एक ठोस कदम है। MECL के अधिकारियों ने तकनीकी प्रस्तुति के माध्यम से खोज कार्य की प्रगति और संभावनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सकारात्मक परिणाम हैं और यदि यह सफलता में बदलते हैं तो बीकानेर जिले को एक नया खनिज संसाधन प्राप्त होगा। इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष विनोद गिरी गुसाईं,श्रीराम तर्ड डॉ.चंद्र प्रकाश बारूपाल,शिव प्रसाद तावनिया,पार्षद भरत सुथार सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।