सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम
राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को दिन में तेज गर्मी के साथ हीटवेव चली। वहीं शाम को कुछ स्थानों पर बादल छाए। आंधी चलने के बाद हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन पश्चिमी राजस्थान में गर्मी और तेज होने का अनुमान जताया है। बुधवार को जैसलमेर और बाड़मेर में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, 11 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट है। इस बार राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में मानसून में औसत (सामान्य) से अधिक बारिश होने की संभावना है। राजस्थान के सभी हिस्सों में मानसून की अच्छी बारिश होने के संकेत मिल रहे हैं। आज झुलसती गर्मी के लिए बीकानेर, जोधपुर, जालोर, चितोडगढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, झुझुनं, नागौर, अजमेर, पाली में येलो अलर्ट जारी किया है।