गरीब आशाएं बहन बेटियों के साथ मिलकर संस्थान ने 134 बी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती धूमधाम से माना
गुना जिले से संवाददाता बलबीर योगी
गरीब असहाय बहन बेटियों के साथ मिलकर संस्था ने 134 वीं बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जी की जयंती धूमधाम से मनाई
बाहरी दिल्ली नरेला बांकनेर में गरीब असहाय अशिक्षित अप्रशिक्षित बहन बेटियों को शिक्षित बना और बेरोजगार महिलाओं को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम में लगी है। संविधान रचियता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जी ने संपुर्ण भारत के निवासियों के लिए शिक्षा का हक व कानून में सबको एक बराबर का अधिकार दिलाने वाले दलितों के मसीहा बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जी की 134 वीं जयंती पर संस्था ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
सभी जाति धर्म के हर वर्ग के महिलाओं पुरूषों ने केक काटा और बाबा साहेब के जय कारें लगाएं गरीब बुजुर्गों को अंगवस्त्र भेट किए।
ड्रीम सोशल वेलफेयर कौशल विकास संगठन रजि एन जी ओ व टैलेंट ऑफ इंडिया ट्रस्ट रजि संस्था के छात्र-छात्रों ने बाबासाहेब के जीवन पर नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया। कैसे बाबासाहेब ने गलियों मौहल्लों में जाकर लोगों को इकठ्ठा किया और पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती संगीता राजकुमार योगी जी ने कहाँ बाबासाहेब ने जो शिक्षा का मोलिक अधिकार सबके लिए बराबर बताया हमारी संस्था भी गरीब असहाय बहन बेटियों को शिक्षित कर आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रहे हैं।
महासचिव रोहताश सिंह योगी जी नें बताया सविधान की ताकत ही हर गरीब का हथियार है बाबासाहेब ने सबको एक बराबर अधिकार दिए और आज भारत सरकार और दिल्ली सरकार भी सबको बराबर का अधिकार दे रहे हैं
इस अवसर पर सी आई एस एफ पूर्व अधिकारी व संस्था के उपाध्यक्ष ताराचंद कश्यप, संस्था के मुख्य सलाहकार सतबीर राणा, हाजी हकीम अब्दुल कय्यूम,प्रदीप गुलिया,सचिव लक्ष्मी देवी,मुख्य संरक्षक एस पी जून, समाज सेवी दिनेश कुमार, सतीश कंडेरा,अर्चना देवी,संत समनदास सेवा संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह,, बड़ी संख्या गणमान्य अतिथि उपस्थित रहें