सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़ विद्युत विभाग ने अधिसूचना जारी की है। विद्युत विभाग के दीनदयाल माली (S.B.A.प्रथम ) ने बताया कि 33/11KV जीएसएस धोलिया रोड में मरम्मत कार्य के कारण सोमवार 14 अप्रेल को सुबह 6 बजे से 9 बजे तक 11kv फीडर के अंतर्गत आने वाले कस्बे के आडसर बास,माणक चौक,धोलिया गाँव,धोलिया क़ृषि क्षेत्र एवं जेतासर फीडर की विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।