ब्रेकिंग न्यूज़

कुठला पुलिस ने की धारदार बका रखे आदतन अपराधी एवं 12 उपद्रवी तत्वो के खिलाफ की गई कड़ी प्रतिवंधात्मक कार्यवाहीयुवा प्रतिभाओं ने कड़ी मेहनत के बल पर क्षेत्र का नाम रौशन किया – गिरधारीलाल महियाकोटासर श्री करणी गौशाला में आज हाली अमावस्या पर हवन अनुष्ठान के साथ गो वंश को 21 क्विटंल शीतल तरबूज का सामुहिक रुप से लगाया भोग,दानदाताओं ने बढ़-चढ़कर की गौसेवाभारत ने कर दिया डिजिटल ब्लैकआउट, पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत में हुए बैन…मिशन सफाया… सुरक्षा एजेंसियों ने जारी की हिट लिस्ट..शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथजन सुराज करेगी सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन ,जिला अध्यक्ष ने कहा- जातीय जनगणना और भूमि सर्वे में हुई अनियमितता को लेकर करेंगे विरोधसोनभद्र – थाना रायपुर पुलिस ने गोवध अधिनियम में वांछित एक नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार~लू व तापघात से बचाव को लेकर प्रशासन सक्रिय,क्षेत्र के चिकित्सालयों का निरीक्षण कर दिए निर्देशसोनभद्र -निर्मला शर्मा बनी सोनभद्र मुख्यालय पर पहली महिला नोटरी अधिवक्तामहासभा के ट्रस्टी की मौजूदगी में जैन विद्या परीक्षा के परीक्षार्थियों का सम्मान समारोह संपन्नबाराबांकी:सतनामी कोचिंग कोटवा धाम के छात्रों को मिली बड़ी सफलता: क्षेत्र में खुशी की लहरउत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय अँकरी में तीन दिवसीय ‘मशाल’ का आयोजन संपन्नक्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में चौकी सुअरसोत- बिहार बॉर्डर पर सघन चेकिंग कराई गईश्रीडूंगरगढ़: खेत में टूटा एटीएम मिला, पुलिस मौके पर कल नोखा क्षेत्र के काकड़ा में हुई थी एटीएम लूट की घटनायोगगुरू ओम कालवा और मनीष धामा को दो बड़ी हस्तियों से मिला परम आशीर्वाद।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अंबेडकर जयंती पर हरियाणा को तोहफा, कई विकास परियोजनाएं करेंगे शुरू

202504133376280

😊 Please Share This News 😊


Vishal Leel
Spread the love

नई दिल्ली(): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर हरियाणा में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, वह हिसार जाएंगे, जहां लगभग 10:15 बजे, वह हिसार से अयोध्या के लिए एक वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाएंगे और नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे। वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।लगभग 12:30 बजे, वह यमुनानगर में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और इस अवसर पर सभा को संबोधित करेंगे।

हवाई यात्रा को सुरक्षित, किफायती और सभी के लिए सुलभ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे, जिसकी कीमत 410 करोड़ रुपये से अधिक है। इसमें एक अत्याधुनिक यात्री टर्मिनल, एक कार्गो टर्मिनल और एक एटीसी भवन शामिल होगा। वह हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान को भी हरी झंडी दिखाएंगे। हिसार से अयोध्या के लिए निर्धारित उड़ानें (सप्ताह में दो बार), जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में तीन उड़ानें, यह विकास हरियाणा की विमानन कनेक्टिविटी में एक महत्वपूर्ण छलांग लगाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को हरियाणा जाएंगे. वह हिसार हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास करेंगे और सुबह करीब 10:15 बजे हिसार से अयोध्या के लिए वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाएंगे. वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी दोपहर बाद लगभग 12:30 बजे यमुनानगर में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे तथा इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे.

उन्होंने अपने दौरे की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “अम्बेडकर जयंती पर कल (सोमवार) का दिन हरियाणा की विकास यात्रा को समर्पित रहेगा. सुबह करीब 10:15 बजे हिसार-अयोध्या के बीच कमर्शियल फ्लाइट का शुभारंभ और एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास करूंगा. दोपहर बाद यमुनानगर में भी कई परियोजनाओं से जुड़ा कार्यक्रम है.”

प्रधानमंत्री हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत 410 करोड़ रुपए से अधिक होगी. इसमें एक अत्याधुनिक यात्री टर्मिनल, एक कार्गो टर्मिनल और एक एटीसी भवन शामिल होगा. वह हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान को भी हरी झंडी दिखाएंगे. हिसार से अयोध्या (सप्ताह में दो बार) के लिए निर्धारित उड़ानों, जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में तीन उड़ानों के साथ, यह विकास हरियाणा की विमानन कनेक्टिविटी में एक महत्वपूर्ण छलांग लाएगा.

क्षेत्र में बिजली के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के साथ-साथ अंतिम छोर तक बिजली पहुंचाने के विजन के तहत प्रधानमंत्री मोदी यमुनानगर में दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट के 800 मेगावाट के आधुनिक थर्मल पावर संयंत्र की आधारशिला रखेंगे. कुल 233 एकड़ में फैला यह संयंत्र करीब 8,470 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा. इससे हरियाणा की ऊर्जा आत्मनिर्भरता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और पूरे राज्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी.

जैविक जैव-कृषि संसाधन धन को बढ़ावा देने के विजन को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री मोदी यमुनानगर के मुकरबपुर में एक संपीड़ित बायोगैस संयंत्र की आधारशिला रखेंगे. इस संयंत्र की वार्षिक उत्पादन क्षमता 2,600 टन होगी और यह स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन और पर्यावरण संरक्षण में योगदान करते हुए प्रभावी जैविक अपशिष्ट प्रबंधन में मदद करेगा.

प्रधानमंत्री भारतमाला परियोजना के तहत करीब 1,070 करोड़ रुपए की लागत वाली 14.4 किलोमीटर लंबी रेवाड़ी बाईपास परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे. इससे रेवाड़ी शहर में भीड़भाड़ कम होगी, दिल्ली-नारनौल की यात्रा का समय करीब एक घंटे कम होगा और क्षेत्र में आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.

हरियाणा का यमुनानगर जिला एक ऐतिहासिक घटना का साक्षी बनने जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को यहां पहुंचने वाले हैं. अपने इस विशेष दौरे के दौरान पीएम मोदी 800 मेगावाट क्षमता के थर्मल पावर यूनिट का शिलान्यास करेंगे. यह परियोजना न केवल हरियाणा, बल्कि पूरे देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मील का पत्थर साबित होगी. इस महत्वाकांक्षी योजना से प्रदेश की बिजली उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे.

यमुनानगर में पीएम मोदी के दौरे को लेकर जनता में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. शहर के हर कोने में तैयारियां अंतिम चरण में हैं. शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रशासन और स्थानीय लोग दिन-रात जुटे हुए हैं. सड़कों को सजाया जा रहा है, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है और लोग इस ऐतिहासिक दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यमुनानगर के एसडीएम सोनू राम ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी कल (सोमवार को) यमुनानगर आ रहे हैं. उनके दौरे के दौरान कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ होगा, जो क्षेत्र की प्रगति में मील का पत्थर साबित होंगी.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हिसार में : हरियाणा को देंगे पहले एयरपोर्ट की सौगात, 1 लाख नौकरियां और भी बहुत कुछ… जानिए
Prime Minister Narendra Modi will visit Hisar for second time in 8 months.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ महीने में दूसरी बार हिसार आएंगे।

PM Narendra Modi in Hisar : हिसार 14 अप्रैल को इतिहास रचने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के पहले पूर्ण विकसित एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। यह एयरपोर्ट सिर्फ एक उड़ान स्थल नहीं बल्कि आर्थिक, औद्योगिक और सामाजिक विकास का केंद्र बनने जा रहा है। 7,200 एकड़ में फैले इस मेगा प्रोजेक्ट के जरिए न केवल ट्रांसपोर्ट सुविधा बेहतर होगी, बल्कि इससे लाखों लोगों को रोजगार, व्यापार और यात्रा के नए अवसर भी मिलेंगे।

हिसार एयरपोर्ट बनेगा विकास का नया केंद्र
हरियाणा के हिसार में बन रहा यह एयरपोर्ट शंख के आकार में डिजाइन किया गया है, जो इसकी विशेषता और सांस्कृतिक पहचान को दर्शाता है। यह तीन चरणों में विकसित किया जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) और हरियाणा सरकार के बीच हुए समझौते के तहत इसे दिल्ली IGI एयरपोर्ट के विकल्प के तौर पर तैयार किया जा रहा है, जिससे एनसीआर और आसपास के राज्यों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा।

एयरपोर्ट के साथ-साथ इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, होटल्स, लॉजिस्टिक्स, आईटी पार्क, ट्रांसपोर्ट हब जैसी अनेक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। सरकार का अनुमान है कि इससे 1 लाख से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियों का सृजन होगा। पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के नागरिकों को भी इसका लाभ मिलेगा।

हिसार से अयोध्या : 14 घंटे से घटकर सिर्फ 2 घंटे
इस एयरपोर्ट की शुरुआत के साथ ही हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान रवाना की जाएगी। अभी जहां यह दूरी सड़क मार्ग से 14 घंटे लेती है, वहीं हवाई यात्रा से इसे मात्र 2 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। किराया भी काफी सस्ता रखा गया है- टैक्सी से 10 हजार रुपये में होने वाली यात्रा अब केवल 3400 रुपये में पूरी होगी। इसके अतिरिक्त दिल्ली, जम्मू, चंडीगढ़, जयपुर और अहमदाबाद के लिए भी उड़ानें जल्द शुरू की जाएंगी। इन रूटों पर सप्ताह में तीन फ्लाइट्स की योजना बनाई गई है, जिससे आम नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी।

प्रधानमंत्री देंगे राज्य को और भी कई सौगातें
प्रधानमंत्री मोदी हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ ही यमुनानगर में 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की भी आधारशिला रखेंगे। यह प्लांट हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (HPGCL) द्वारा 233 एकड़ भूमि पर 8,469 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। इसकी समयसीमा 52 महीने तय की गई है, और 2029 तक इससे वाणिज्यिक बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा। यह पावर प्लांट राज्य को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा और उद्योगों के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। इससे न केवल नई इंडस्ट्रीज को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि हरियाणा की ऊर्जा क्षमता भी दोगुनी होगी।

गोबरधन मिशन को बढ़ावा : यमुनानगर में बनेगा CBG प्लांट
यमुनानगर के मुकरबपुर क्षेत्र में 90 करोड़ रुपए की लागत से कांप्रेस्ड बायोगैस (CBG) प्लांट की स्थापना की जाएगी। यह प्रोजेक्ट BPCL के सहयोग से संचालित होगा और 2027 तक पूरा हो जाएगा। इसकी सालाना उत्पादन क्षमता 2,600 मीट्रिक टन होगी। इससे जैविक कचरे का प्रबंधन आसान होगा और साथ ही पर्यावरणीय संतुलन भी मजबूत होगा। यह प्लांट स्वच्छ भारत मिशन और आत्मनिर्भर भारत के तहत सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों को भी स्वच्छ ऊर्जा और रोजगार के अवसर मिलेंगे।

प्रधानमंत्री रेवाड़ी बाइपास परियोजना को भी जनता को समर्पित करेंगे
प्रधानमंत्री रेवाड़ी बाइपास परियोजना को भी जनता को समर्पित करेंगे। 14.4 किलोमीटर लंबे इस बाइपास को भारत माला परियोजना के तहत हाइब्रिड एन्युइटी मोड पर 1,069.42 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। यह बाइपास दिल्ली से नारनौल की दूरी को एक घंटे तक घटा देगा और रेवाड़ी शहर के ट्रैफिक को भी काफी हद तक राहत मिलेगी।

हिसार रैली में उमड़ेगा जनसैलाब
प्रधानमंत्री मोदी की रैली में भाग लेने के लिए 15 जिलों से लगभग 90,000 लोग हिसार पहुंचेंगे। इनमें जींद, फतेहाबाद, सिरसा, डबवाली, हांसी, भिवानी, दादरी, रोहतक, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम और मानेसर जैसे इलाके शामिल हैं। अन्य जिलों के लोग यमुनानगर रैली में भाग लेंगे। बीजेपी इस मौके को आगामी चुनावों के लिए बड़ा शक्ति प्रदर्शन मान रही है।

PM मोदी के कार्यक्रम में लोगों को पहुंचाने के लिए 300 से अधिक बसों की व्यवस्था
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को देखते हुए प्रशासन द्वारा हिसार और आस-पास के जिलों से लोगों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए 300 से अधिक बसों की व्यवस्था की गई है। इनमें से 150 बसें हिसार से, 100 बसें हांसी से और शेष बसें अन्य जिलों से लाई जाएंगी। इनके अलावा 40 मिनी शटल बसें पार्किंग स्थल से एयरपोर्ट चौक तक यात्रियों को पहुंचाने के लिए चलाई जाएंगी। इस बड़े ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट से स्थानीय रोडवेज सेवाएं प्रभावित होंगी, जिससे यात्रियों को कुछ असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम तैनात
कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी न हो, इसके लिए फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम को तैनात किया गया है। एयरपोर्ट के पास स्थित महिला कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज और अन्य संस्थानों में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों- बालसमंद रोड, राजगढ़ रोड, सिरसा रोड, तोशाम रोड और बरवाला रोड पर भी विशेष ट्रैफिक मैनेजमेंट लागू किया गया है।

आर्थिक और सामाजिक बदलाव की शुरुआत
हिसार एयरपोर्ट और उससे जुड़ी परियोजनाएं न केवल यात्रा को सरल बनाएंगी, बल्कि पूरे हरियाणा को आर्थिक दृष्टि से नई ऊंचाई पर ले जाएंगी। व्यापारिक संभावनाएं बढ़ेंगी, विदेशी निवेश को आकर्षण मिलेगा, और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। बड़ी कंपनियां और लॉजिस्टिक हब अब सीधे हिसार को केंद्र बनाकर काम कर पाएंगे। इससे युवाओं को न केवल स्थानीय रोजगार मिलेगा, बल्कि माइग्रेशन पर भी अंकुश लगेगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीकी क्षेत्र में भी इस एयरपोर्ट की स्थापना का बड़ा असर होगा।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

MORE STORIES

Live AajTak TV

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

विज्ञापन बॉक्स

[Rich_Web_Slider id="1"]

RASHIFAL

LIVE CRICKET

WEATHER UPDATE

+39
°
C
High:+41
Low:+29
Mon
Tue
Wed
Thu
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]

Stock Market Update

Panchang

LIVE FM

Listen on Online Radio Box! Radio City 91.1 FM Radio City 91.1 FM
    1:
    • 1
    [Rich_Web_Slider id="1"]
    error: Content is protected !!
    WhatsApp Share
    14:22