सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
क्षेत्र के गांव धीरदेसर चोटियान में शराब ठेका बन्द करने की मांग को लेकर 226वें दिन ग्रामीणों का धरना जारी है । गाँव के युवा,बुजुर्ग एवं बच्चे लम्बे समय से शांति पूर्वक शराब बन्दी की मांग की मांग को लेकर इस भयंकर गर्मी में संघर्षरत है। जहाँ एक तरफ राज्य सरकार इस लू तापघात में घरों में रहने का हिदायत दे रही है। वही गाँव मे धरनार्थी इस भीषण गर्मी में खुले में बैठे है। धरनार्थियों का कहना कि गांव में शराब की भयंकर त्रासदी झेल चुके ग्रामीण कड़कड़ाती सर्दी से लेकर अब तक खुले मैदान में डटे हुए है। ओर जब तक शराब बंदी नही हो जाती डटे रहेंगे। ग्रामीणों का आरोप है। कि सरकार एवं प्रशासन जनता की आवाज पर अब तक मौन है। क्योंकि वो शराब माफियाओं से मिली हुई है। आज धरनास्थल पर सतासर सरपंच सुनील मलिक जोरुसिंह राजपूत,फुसराजसिंह लालासर ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर शराब ठेका बन्द करने की आमजन की मांग को शीघ्र पूर्ण करने का समर्थन किया। आज धरने पर तिलोकाराम मेघवाल,हजारीराम पड़िहार,सांवरमल,दिनेश,शंकर रामकुमार,किशन चोटिया उपस्थिति रहे ।