सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ -सवांददाता मीडिया प्रभारी
श्री करणी गो सेवा समिति कोटासर गौशाला परिसर में संध्याकालीन बेला में हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर दुलचासर मूंधड़ा परिवार के संदीप कुमार,हरिराम,महावीर प्रसाद मूंधड़ा गौशाला पधारे कमेटी द्वारा सामूहिक रूप से हनुमान जयंती पर्व पर आयोजित कार्यक्रम हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन हुआ। पंडित विजय कुमार अजय कुमार जाजड़ा दुलचासर ने हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना करवा कर हनुमान चालीसा का पाठ एवं आरती कर धूमधाम से मनाया गया। गौशाला के दानदाताओं ने गौ सेवा पक्षी सेवा हेतु संकल्प के साथ समर्पित की सेवा दुलचासर मूंधड़ा के भामाशाह रूघलाल शुशील कुमार द्वारा एक क्विंटल बाजरी चुगगा,रामकुमार मूंधड़ा 777 ग्रुप दुलचासर ने एक क्विटंल बाजरी चुगगा हरिराम मूंधडा ने गौसेवा कर गौशाला विकास हेतु अपनी फर्म गिवा फेब के नाम से ₹5100 की राशि समर्पित कर अपना जन्म दिवस मनाया कुछ भामाशाहों ने हनुमान जयंती के अवसर पर गौ सेवा का संकल्प लेते हुए चारा दान किया। दुलचासर के ओंकारमल मूंधड़ा ने एक पिकअप चारा दान किया,जयपुर की विमला देवी ने एक कट्ठा बाजरी चुगगा दान किया। गंगाशहर के राजेंद्र कुमार जोशी सावंतसर मनीराम,दुलचासर के हरिओम नाई ने एक-एक झाल चारा दान किया। बीकानेर प्रवासी लक्ष्मण राम सोनी ने अपने पोते जयंत सोनी के दशोटन कार्यक्रम के उपलक्ष में गौ सेवाहेतु 1100राशि समर्पित की। गौशाला कमेटी के द्वारा गौशाला में पधारे सभी भामाशाहों का दुपट्टा एवं गौशाला स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित कर आभार जताया।