लोकेशन मैनपुरी
नेत्रपाल श्रीवास्तव जिला संवाददाता मैनपुरी
मैनपुरी 13 अप्रैल 2025 –
जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने आज नगर क्षेत्र में स्थापित संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं की साफ सफाई का जायजा लेते हुए
उप जिलाधिकारियों, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को आदेशित करते हुए कहा कि आज ही अपने क्षेत्र में स्थापित बाबा साहब की प्रतिमाओं,उसके आसपास बेहतर सफाई करना सुनिश्चित करें ! उन्होंने जेल चौराहे. नगला कीरत सिविल लाइन स्थित अंबेडकर पार्क में स्थापित प्रतिमाओं की सफाई का निरीक्षण करते हुए बताया कि भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जंयती को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा, दि. 14 अप्रैल से 28 अप्रैल की अवधि में जनपद में प्रार्थना सभा, क्विज, वाद विवाद प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, महिला सशक्तीकरण एवं लैंगिक समानता आदि पर सेमिनार,कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि दि. 14 अप्रैल को शहर के मुख्य मार्ग पर संविधान हमारा स्वाभिमान, टैग लाइन वाले पोस्टर बैनर एवं झण्डे के साथ प्रभात फेरी, समस्त कार्यालयों में प्रार्थना सभा व बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण, संविधान निर्माण में उनके व अन्य मनीषियों की भूमिका पर प्रकाश डाला जाएगा, कलक्ट्रेट सभागार में वाद विवाद गोष्ठी एवं सेमिनार का आयोजन होगा। दि. 16 अप्रैल को विकास खण्ड स्तर पर “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान” टैग लाइन वाले पोस्टर बैनर एवं झण्डे के साथ प्रभात फेरी का आयोजन, विकास खण्ड सभागार में वाद विवाद गोष्ठी एवं सेमिनार का आयोजन होगा। दि. 19 अप्रैल को ग्राम पंचायत स्तर “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान” टैग लाइन वाले पोस्टर बैनर एवं झण्डे के साथ प्रभात फेरी का आयोजन, प्रभात फेरी के समापन स्थल ( अनुसूचित जाति ) बाहुल्य क्षेत्र में अमृत सरोवर स्थलों पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं संविधान निर्माण में उनके व अन्य मनीषियों की भूमिका पर प्रकाश डाला जाएगा, ग्राम सभाओं के समस्त कार्यालय, पंचायत भवन में प्रार्थना सभा व बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं संविधान निर्माण में उनके व अन्य मनीषियों की भूमिका पर प्रकाश, ग्राम सभाओं के सभागार, पंचायत भवन में वाद विवाद गोष्ठी एवं सेमिनार का आयोजन एवं जीवित स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा, दि. 23 अप्रैल को समस्त शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक,उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रार्थना सभा के उपरान्त संविधान के उपबन्धों, संविधान के निर्माण की प्रक्रिया, मौलिक अधिकार, कर्तव्य, राज्य के नीति निर्देशक तथ्वों एवं संविधान में किये गये नवीन संशोधनों आदि के सम्बन्ध में क्विज का आयोजन होगा।
दि. 25 अप्रैल को समस्त शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों, मेडिकल कालेज, आई०टी०आई० में प्रार्थना सभा के उपरान्त संविधान के उपबन्धों, संविधान के निर्माण काल उपरान्त संविधान के उपबन्धों, संविधान के निर्माण की प्रक्रिया, मौलिक अधिकार, कर्तव्य, राज्य के नीति निर्देशक तथ्यों एवं संविधान में किये गये नवीन संशोधनों आदि के सम्बन्ध में क्विज का आयोजन होगा। दि. 28 अप्रैल को राजकीय कन्या इन्टर कालेज, कु० आर०सी० महिला डिग्री कालेज एवं इण्टर कालेज में नागरिकों के अधिकारों एवं कर्तव्यों तथा संविधानिक मुद्दे जिसमें विशेष रूप से सामाजिक सशक्तीकरण, महिला शक्तिीकरण, लैंगिक समानता से सम्बन्धित चुनौतियों का सामना संविधान के माध्यम से किये जाने हेतु संविधान में समय समय पर किये गये नवीन संशोधनों आदि के सम्बन्ध में क्विज का आयोजन होगा। कार्यक्रमों के पर्यवेक्षणीय अधिकारी सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट होंगे, जनपद स्तर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट को पर्यवेक्षणीय अधिकारी नामित किया गया है, कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को भी नामित किया गया है।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, अधिशासी अधिकारी बुद्धि प्रकाश आदि उपस्थित रहे