Advertisement

कैमूर-जब युवा अगड़ाई लेता है तो देश में एक नए रास्ते खुलते हैं और देश की दिशा और दशा दोनों बदल जाती है।

http://satyarath.com/

कैमूर/बिहार

जब युवा अगड़ाई लेता है तो देश में एक नए रास्ते खुलते हैं और देश की दिशा और दशा दोनों बदल जाती है।

 

चुनाव में जात पात की बात की जगह विकास पर कितना काम कौन नेता किया इसका हिसाब किताब होना चाहिए और उस पर फोकस रखना जनता का मुख्य कर्तव्य है और इस पर ध्यान देना युवाओं का मुख्य लक्ष्य होना चाहिए। इन सब बातों के मद्दे नजर रखते हुए इसी अभियान के क्रम में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर कैमूर के लाल समाजसेवी विकास तिवारी ने दुर्गावती प्रखंड से लेकर बक्सर किला मैदान तक पदयात्रा कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया है। इसी कड़ी में रविवार को विकास तिवारी कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत मां कुलेश्वरी धाम पहुंचे जहां पर मां कुलेश्वरी का पूजन अर्चन किया और आशीर्वाद प्राप्त कर पदयात्रा पर निकल गए। इस यात्रा के दौरान जहां वे लोगों को मतदान के लिए जागरूक करेंगे तो वही लोगों से जन संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं से भी रूबरू होंगे । बताते चलें कि विकास तिवारी का जन्म कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के धनेछा गांव में हुआ है। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद उनके मन में नौकरी के जगह अपने क्षेत्र का विकास एवं समाज के लोगों को जागरूक करने की भावना आई इसके बाद वे अपने पैतृक गांव पहुंचे जहां पर उन्होंने अपने अथक प्रयास से कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड में अपनी खुद की एक इंडस्ट्री लगाया और लगभग 50 की संख्या में और भी इंडस्ट्री लगवाने का उन्होंने काम किया। जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके। इसके बाद उनके मन में विचार आया कि आज भी हमारे समाज के लोग इतने सीधे साधे हैं कि उन्हें कोई भी जात-पात के नाम पर बाटकर उनके मत को ले रहा है और वोट पाने के बाद उनकी समस्याओं को कोई सुनने वाला नहीं है। इसे लेकर जब एक तरफ लोकसभा चुनाव का बिल्कुल बज चुका है इसी बीच इस युवा समाजसेवी ने पूरे बक्सर संसदीय क्षेत्र के एक-एक गांव में जा जाकर के डोर टू डोर लोगों को उन्हें मतदान के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया है। वह उन्होंने कहा की जो गलतियां हम करते आ रहे हैं उस गलतियों में सुधार करने की जरूरत है ताकि हम तो जैसे तैसे अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं लेकिन आने वाली पीढ़ी के लिए एक उज्जवल भविष्य तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा कि गली और नाली को देखकर के हमें मतदान नहीं करना चाहिए हमारे यहां वोट मांगने के लिए जो नेता आते हैं उनसे हमें सिंचाई, पढ़ाई,दवाई, खेल और रोजगार जैसे मुद्दों पर बात करना चाहिए ताकि जो हमारे युवा पढ़ाई करके आगे जाएं तो उन्हें रोजगार मिल सके। हमारे बिहार के युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है वह अपने परिवार को छोड़कर और दूसरे राज्य में जाकर नौकरी करते हैं यदि हमारे भी राज्य में कंपनियां लगा दी जाए तो हमारे राज्य के युवाओं को दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। वहीं उन्होंने कहा कि जाति और पार्टी से हटकर हम लोगों को अपने विकास और रोजगार की बात करने की जरूरत है इसी को लेकर जागरूकता अभियान का संकल्प लिया गया है। ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके जिससे आने वाले पीढ़ी को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन न करना पड़े। वही उन्होंने कहा कि हमारे दुर्गावती प्रखंड में एक भी उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज है न ही टेक्निकल शिक्षण संस्थान है इतना ही नहीं यहां पर अच्छा अस्पताल भी नहीं है यदि दुर्घटना होती है या कोई अचानक बीमारी होता है तो यहां के लोगों को 50 किलोमीटर की दूरी तय करके दूसरे राज्य में जाना पड़ता है इसलिए सभी मतदाता भाईयों से अपील और गुजारिश है कि जो जनप्रतिनिधि हमसे वोट मांगने के लिए आते हैं उनसे सवाल करें कि आपने हमारे बच्चों के भविष्य के लिए और हमारे लिए क्या किया तब जाकर के हम आगे बढ़ेंगे और हमारा विकास होगा।

ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन हेतु संपर्क करें

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!