बाराबांकी:पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा डॉग स्क्वायड में तैनात “डायना” के दु:खद निधन होने पर पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर दी गई श्रृद्धांजलि
😊 Please Share This News 😊
Yash pratap singh
Spread the love
बाराबांकी के डॉग स्क्वायड में तैनात “डायना” का निधन होने पर पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर दी गई श्रृद्धांजलि।
शुक्रवार को बाराबंकी पुलिस के डॉग स्क्वायड में ट्रैकर के पद तैनात डायना (फीमेल) के स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण दु:खद निधन हो जाने पर रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित शहीद स्मारक स्थल में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा डायना के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर श्री सौरभ श्रीवास्तव, प्रतिसार निरीक्षक श्री राजेश कुमार व हे0का0 डॉग हैण्डलर श्री कपिल अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।