ब्यूरो चीफ – दीपक कुमार उन्नाव
हसनगंज में मटरिया प्रधान की स्कॉर्पियो सीज, काली फिल्म और हूटर बजाने पर लगा 5000 का जुर्माना
उन्नाव। यातायात नियमों की अनदेखी और गाड़ियों पर रौब दिखाने की प्रवृत्ति अब महंगी पड़ रही है। उन्नाव के हसनगंज क्षेत्र में पुलिस ने मटरिया ग्राम प्रधान अभिषेक गौतम की स्कॉर्पियो गाड़ी को सीज कर दिया । गाड़ी पर *काले शीशे और अवैध हूटर लगे थे, जिससे नियमों का उल्लंघन हो रहा था। पुलिस ने ₹5000 का जुर्माना भी लगाया है।कैसे पकड़ी गई गाड़ी?
बुधवार को प्रधान अभिषेक गौतम अपनी *स्कार्पियो गाड़ी में हूटर बजाते हुए मेहंदी खेड़ा चौराहे से गुजर रहे थे। इसी दौरान स्टेट बैंक के पास चेकिंग कर रहे हसनगंज कोतवाल संदीप शुक्ला* की नजर इस गाड़ी पर पड़ी। *पीछा कर गाड़ी को रुकवाया और जांच करने पर शीशों पर काली फिल्म और अवैध हूटर लगा पाया क्या कार्रवाई हुई
– गाड़ी को मौके पर ही सीज कर दिया गया।
– ₹5000 का चालान किया गया।
– कोतवाल ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस का सख्त संदेश
पुलिस ने स्पष्ट किया कि *यातायात नियमों को तोड़कर रौब दिखाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अब बिना अनुमति हूटर बजाने और काली फिल्म वाले वाहनों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
क्या अब ऐसे वाहनों पर लगेगी लगाम
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके में भारी चर्चा है। लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या अन्य रसूखदारों की गाड़ियों पर भी ऐसी ही सख्ती होगी