*कैसे बुझे प्यास आदिवासियों दलितों का अस्तित्व खतरे में, जंगल विभाग बना रोड़ा*
*आक्रोशित ग्रामीणों ने जंगल विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन*
*सोनभद्र*/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र नगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिकरवार के गांव साड़ सोत जो सोनभद्र चंदौली बॉर्डर पर स्थित है वहां के ग्रामीणों के लिए चंदौली जनपद का जंगल विभाग बिलन बना हुआ है ग्रामीणों के पेयजल आपूर्ति में आए दिन रोड़ा डाल रहा है जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार नगवां ब्लॉक के गांव साड़ सोत में पेयजल की विकट स्थिति पैदा हो गई है सरकार की जनकल्याणकारी योजना हर घर नल जल से ग्रामीणों को पानी नही मिल रहा था जिससे ग्रामीण नदी नालों का दूषित पानी पीने को मजबूर थे इस मामले को कुछ समाचार पत्रों चैनलों और पोर्टलों ने प्रमुखता के साथ खबर को प्रकाशित किया था खबर प्रकाशित के बाद हरकत में आया जल निगम ने जल जीवन मिशन के तहत पाईप लाईन बिछाने लगे उस समय भी चंदौली जिले के वन विभाग के कर्मचारियों ने अड़ंगा लगाया था काफी जद्दोजहद के बाद आखिर पाईप लाईन बिछाने में सफलता प्राप्त हुई और गांव में निवास करने वाले आदिवासी ,दलित बस्ती के लोगों को शुद्ध पेयजल मिलने लगा था लेकिन जंगल विभाग बीच बीच में पाईप लाईन जो रोड के किनारे बिछाई गई थी उसको नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया।
बीते शनिवार को दोपहर में चंदौली जिले के वन विभाग के कर्मचारियों ने पाईप लाईन को उखाड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया जब ग्रामीण अपने रोजमर्रा के कार्य करके घर वापस आए तो जंगल विभाग के इस कृत्य से ग्राम प्रधान और डायल 112 को सूचित कर जंगल विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया जब इस मामले को लेकर वन विभाग के दरोगा से वार्ता किया गया तो उन्होंने पाईप उखाड़ने जैसी किसी बात से इंकार कर दिया।
जो भी हो क्या जंगल विभाग मानवता से ऊपर है पानी के बिना आदिवासियों दलितों का जीवन खतरे में पड़ गया है उनके घर चूल्हे नहीं जल रहे हैं क्या मनुष्य के जीवन से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं जंगल विभाग का कानून वही ग्रामीण माराच्छू राम व संपत ने कहा कि जंगल विभाग की दबंगई अब बर्दास्त नही किया जायेगा किसी भी प्रकार से सरकार हम लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराए नही तो हम सब मिलकर जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
जब इस मामले को लेकर एक्सियन जल निगम अरुण सिंह से सेल फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि हम जंगल विभाग चंदौली के संपर्क में है जल्द ही परमिशन लेकर पाईप लाईन को अंडर ग्राउंड कर दिया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में हिरालाल शारदा भारती संजय गोपाल राकेश समसेर राम बचन बनारसी फुलवा देवी लक्षमीना बचीया सोना धनमतिया कलावती परियारी रामावती आदि लोग मौजूद थे