ब्रेकिंग न्यूज़

सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथसड़क हादसा अनियंत्रित होकर पलटी कार चार घायलश्रीडूंगरगढ के प्रथम सीए -श्री सुमेर मलजी डागा का 90 वां जन्म दिवस मनाया समारोहपूर्वकगर्मियों में नींबू पानी में शहद मिलाकर पीना फायदेमंद है या नहीं? डिटेल में समझें पूरी बात15 अप्रैल 2025 मंगलवार,आज का पंचांग व राशिफल और जानें कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथजनपद सोनभद्र में आज भारत रत्न, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया।जिलाधिकारी ने डीग गेट स्थित आंबेडकर पार्क में स्थापित डॉ0 भीमराव आंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की।डॉ साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गईमनुष्य शरीर पाने का असली फल भगवत भजन मे-सत्संगी सवाई सिहबाबा भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती ग्राम बीदासरिया में हुई आयोजित किया बाबा साहेब को यादबापेऊ (कुचोर आथूनी) में भी बाबा साहेब की 134 वीं जयंती मनाई धूमधाम से बाबा साहेब को याद कर दी श्रद्धांजलिअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई ने बाबा साहेब की जयंती मनाई, याद कर अर्पित की पुष्पांजलिपीएम मोदी आज हरियाणा को 10,000 करोड़ की सौगात, जानिए आंबेडकर जयंती के लिए हिसार को ही क्यों चुना..यमुनानगर में बिताए पुराने समय को याद किया..PM बोले- मुसलमानों से हमदर्दी, तो मुस्लिम अध्यक्ष बनाए कांग्रेस:वक्फ कानून का सही इस्तेमाल होता तो मुसलमानों को पंचर बनाने की जरूरत नहीं पड़तीबाबा साहेब की 134वीं जयंती अंबेडकर भवन तथा भाजपा कार्यालय में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई, विधायक सारस्वत ने अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

रात में सोने से पहले रोज खा लें बस थोड़ी-सी अजवाइन, कब्ज समेत दूर हो जाएंगी 5 बड़ी परेशानियां

BAN800292

😊 Please Share This News 😊


Manoj Mundhra
Spread the love

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी

हमारे किचन में ऐसी कई चीजें होती हैं जिनका महत्व हम अकसर नजरअंदाज कर देते हैं। इन्हीं में से एक है।अजवाइन जी हां वही अजवाइन जो आमतौर पर हम पेट दर्द गैस या खट्टी डकार में इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि रात को सोने से पहले सिर्फ एक चुटकी अजवाइन खाना आपकी सेहत के लिए कितनी बड़ी राहत बन सकता है?

HighLights

1.अजवाइन को सही तरीके से खाया जाए, तो यह काफी फायदेमंद हो सकती है।

2.यह कब्ज से लेकर गैस और एसिडिटी जैसी तकलीफों को भी दूर कर सकती है।

3.रात में सोने से पहले इसे रोजाना खाने पर सेहत को कई फायदे मिल सकते हैं।

अगर आपको कब्ज की शिकायत है,पेट हमेशा भारी रहता है,गैस की वजह से बेचैनी रहती है या नींद भी ढंग से नहीं आती तो अब दवा खाने की जरूरत नहीं। बस अपने सोने की आदत में अजवाइन को शामिल कर लीजिए। इसके फायदे सिर्फ पाचन तक सीमित नहीं हैं,बल्कि ये शरीर की कई गंभीर परेशानियों में रामबाण की तरह काम करती है। आइए जानते हैं,रोजाना रात को थोड़ी-सी अजवाइन खाने से कौन-कौन सी 5 बड़ी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है।

कब्ज को कहें अलविदा

कब्ज एक आम लेकिन बेहद तकलीफदेह समस्या है। अगर पेट सही से साफ न हो,तो न तो दिन की शुरुआत अच्छी होती है और न ही शरीर में एनर्जी महसूस होती है। बता दें अजवाइन में फाइबर और पाचन एंजाइम्स होते हैं,जो आंतों की गति को सुधारते हैं और मल को बाहर निकालने में मदद करते हैं। रात को सोने से पहले आधा चम्मच अजवाइन हल्के गुनगुने पानी के साथ लें कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखने लगेगा।

कैसे खाएं?

अगर कब्ज पुरानी है तो अजवाइन को थोड़ा सेंधा नमक मिलाकर खाएं।

गैस,एसिडिटी और पेट फूलना

खाने के बाद पेट फूल जाना,डकारें आना या पेट में जलन रहना ये सभी संकेत हैं कि आपका पाचन तंत्र ठीक से काम नहीं कर रहा। इसका सबसे आसान इलाज है अजवाइन दरअसल अजवाइन में थाइमोल नामक तत्व होता है,जो पेट की गैस को निकालने और एसिड को बैलेंस करने में मदद करता है। यह नेचुरल एंटासिड की तरह काम करता है।

कैसे खाएं?

रात में खाने के 30 मिनट बाद एक चुटकी अजवाइन चबाकर खाएं और ऊपर से गर्म पानी पी लें।

वजन कम करने में भी मददगार

अगर आप वजन घटाने की कोशिश में हैं और जिम या डाइटिंग से थक चुके हैं,तो अजवाइन एक आसान लेकिन असरदार उपाय बन सकती है। बता दें,अजवाइन मेटाबॉलिज्म को तेज करती है,जिससे शरीर की फैट बर्न करने की क्षमता बढ़ती है। साथ ही यह शरीर से टॉक्सिन्स निकालती है और भूख को बैलेंस करती है।

कैसे खाएं?

रात को सोने से पहले एक चम्मच अजवाइन को गर्म पानी में उबालकर उसका पानी पिएं चाहें तो उसमें नींबू की कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं।

मुंह की बदबू होगी दूर

मुंह से दुर्गंध आना या दांतों में कीड़ा लगना सिर्फ हाइजीन की समस्या नहीं, बल्कि पाचन से जुड़ा इशारा भी हो सकता है। अजवाइन इस दिशा में भी बेहद फायदेमंद है। दरअसल, अजवाइन में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं,जो मुंह के बैक्टीरिया को मारते हैं। इससे सांसों में ताजगी आती है और दांतों की सफाई भी बेहतर होती है।

कैसे खाएं?

रात को सोने से पहले अजवाइन चबाकर खाएं और मुंह पानी से साफ करें बदबू और दांतों की समस्याएं धीरे-धीरे कम हो जाएंगी।

नींद न आना और स्ट्रेस से राहत

आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में नींद न आना या बार-बार नींद टूटना एक आम समस्या बन चुकी है। अगर आपको भी नींद की गोलियों का सहारा लेना पड़ता है,तो अजवाइन जरूर आजमाएं,क्योंकि इसमें मौजूद कार्मिनेटिव गुण पेट की जलन और बेचैनी को शांत करते हैं,जिससे दिमाग को आराम मिलता है और नींद बेहतर होती है।

कैसे खाएं?

रात को अजवाइन को घी में हल्का भून लें और एक चुटकी खाएं ऊपर से हल्का गर्म दूध पी लें। नींद गहरी और सुकूनभरी आएगी।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

MORE STORIES

Live AajTak TV

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

विज्ञापन बॉक्स

[Rich_Web_Slider id="1"]

RASHIFAL

LIVE CRICKET

WEATHER UPDATE

+35
°
C
High:+38
Low:+26
Tue
Wed
Thu
Fri
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]

Stock Market Update

Panchang

LIVE FM

Listen on Online Radio Box! Radio City 91.1 FM Radio City 91.1 FM
    1:
    • 1
    [Rich_Web_Slider id="1"]
    error: Content is protected !!
    WhatsApp Share
    03:36