ब्रेकिंग न्यूज़

हमें आने वाली पीढ़ी के उज्‍जवल, सुगम भविष्‍य के लिए आज चिंतन करने की आवश्‍यकता है – प्रभारी मंत्री श्री पटेलकेंद्र सरकार के नए वित विधेयक के विरोध में श्रीडूंगरगढ पेंशनर्स समाज सौंपा ज्ञापनश्रीडूंगरगढ़ पहुंचे विधायक बाबा बालकनाथ, दिवंगत पूर्व विधायक किशनाराम नाई को दी श्रद्धांजलि, घुमचक्कर पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, पढ़े पूरी खबरवी एस एल एम शिक्षण महाविद्यालय मे स्वास्थ्य संबंधी जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजनकरौली: बाल विवाह मुक्त करौली अभियान को लेकर ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न,बाल संरक्षण पर दिया जोरनशीले मादक पदार्थो के कारोबार में लम्बे समय से संलिप्त 1 और आरोपी को जनहित में बिना FIR के किया डिटेन, भेजा जेलसोनभद्र -रामलीला में फुलवारी कि लीला का हुआ मंचननेवी चीफ इंजीनियर प्रजापत और उनकी टीम को मिला इंटरनैशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाण पत्र और मैडल सम्मान : प्रभारी कालवासोनभद्र -युवा राष्ट्रीय लोकदल ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापनमौलिक साहित्यिक लेखन, समाज सेवा और इतर साहित्यिक लेखन के लिए अर्पित किये जायेंगे पुरस्कारसोनभद्र -पुलिस उपाधीक्षक यातायात/कार्यलय/पुलिस लाइन सोनभद्र द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन चुर्क में बुधवार परेड की ली गई सलामी, किया गया निरीक्षण-सोनभद्र -दी उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन के पंजीयन के मामले का उच्च न्यायालय ने लिया संज्ञानकलेक्टर श्री यादव रीठी के बड़गांव में बुधवार को तीन बजे से लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में होंगे शामिलपुस्तक मेला में खरीददारी करने उमड़ी भीड़ मेला स्थल में सांस्कृतिक संध्या की प्रस्तुति कर सी एम राइज स्कूल के छात्रों ने बांधा समांश्रीडूंगरगढ़ में श्रद्धा और एकाग्रता के साथ मनाया गया विश्व नवकार महामंत्र दिवस

6 अप्रैल 2025 रविवार, राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ देखें आज का पंचांग व राशिफल और जानें कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथ

BAN160469

😊 Please Share This News 😊


Manoj Mundhra
Spread the love

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।

🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏

🙏जय श्री कृष्णा🙏

🕉️आज का पंचांग पंचांग-06.04.2025🕉️

✴️ दैनिक गोचर राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ रविवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30

(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)

__आज विशेष_

नवग्रहों को बलवान बनाने के शास्त्रोक्त उपाय
ये जीवन की धारा को निर्धारित करने में सक्षम
_________________________________
__दैनिक पंचांग विवरण____

आज दिनांक………………..06.04.2025
कलियुग संवत्…………………..5127
विक्रम संवत्………………….. 2082
शक संवत्……………………….1947
संवत्सर…………………….श्री सिद्धार्थी
अयन………………………..उत्तर
गोल…………. …………… उत्तर
ऋतु……………………. …बसंत
मास…………………….. . चैत्र
पक्ष………………………..शुक्ल
तिथि……….नवमी. रात्रि. 7.24 तक / दशमी
वार…………………………रविवार
नक्षत्र………………….पुष्य संपूर्ण (अहोरात्)
चंद्रराशि……………… कर्क. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग…………सुकर्मा. रात्रि. 6.54 तक / धृति
करण………………..बालव. प्रातः 7.16 तक
करण……..कौलव. रात्रि. 7.24 तक / तैत्तिल
_________________________________

नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट

दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
_______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची
________________________________
सूर्योदय………………. प्रातः 6.18.59 पर
सूर्यास्त…………….. सायं. 6.48.57 पर
दिनमान-घं.मि.से…………..12.29.57
रात्रिमान-घं.मि.से…………… 11.29.02
चंद्रोदय………………… 1.02.56 PM पर
चंद्रास्त………………… 3.04.02 AM पर
राहुकाल….सायं. 5.15 से 6.49 तक(अशुभ)
यमघंट…अपरा. 12.34 से 2.08 तक(अशुभ)
गुलिक………. अपरा. 3.41 से से 5.15 तक
अभिजित…….मध्या.12.09 से 12.59(शुभ)
पंचक…………………66……… आज नहीं है
हवन मुहूर्त…………………….. आज है
दिशा शूल…………….9ग….. पश्चिम दिशा
दोष परिहार……… घी का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄

अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है…
_________________________________
गौधूलिक काल- सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है
________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।

________________________________

*दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट 
________________________________
लग्न …………… मीन 21°40′ रेवती 2 दो
सूर्य ……………. मीन 22°16′ रेवती 2 दो
चन्द्र ………………. कर्क 3°46′ पुष्य 1 हु
बुध * ……… मीन 2°43′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
शुक्र * ..मीन राशि 1°26′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
मंगल …………… कर्क 1°8′ पुनर्वसु 4 ही
बृहस्पति …….वृषभ 22°33′ रोहिणी 4 वु
शनि ………. मीन 0°58′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
राहू * ………मीन 2°20′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
केतु * …कन्या 2°20′ उत्तर फाल्गुनी 2 टो
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
मीन ………………… 06:19 – 06:44
मेष …………………..06:44 – 08:22
वृषभ…………………08:22 – 10:20
मिथुन ……………….10:20 – 12:33
कर्क …………………12:33 – 14:51
सिंह …………………14:51 – 17:05
कन्या………………..17:05 – 19:18
तुला …………………19:18 – 21:35
वृश्चिक ………………21:35 – 23:51
धनु ………………..23:51 – 25:56*
मकर ……………..25:56* – 27:41*
कुम्भ ……………..27:41* – 29:12*
मीन ………………29:12* – 30:18*
==========================
जहां समय के आगे (*) लगा है वह समय
अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है।
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
चंचल…………….प्रातः 7.53 से 9.26 तक
लाभ……………प्रातः 9.26 से 11.00 तक
अमृत…………पूर्वा. 11.00 से 12.34 तक
शुभ…………….अपरा. 2.08 से 3.41 तक
_________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
शुभ………. सायं-रात्रि. 6.49 से 8.15 तक
अमृत…………… रात्रि. 8.15 से 9.41 तक
चंचल…………. रात्रि. 9.41 से 11.07 तक
लाभ….रात्रि. 1.59 AM से 3.16 AM तक
शुभ…..रात्रि. 4.52 AM से 6.18 AM तक
_________________________________
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6— 9—–12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—12—-30.
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

संदर्भ विशेष –यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये..

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________

11.40 AM तक—-पुष्य—-1——–हू
05.52 PM तक—-पुष्य—-2——–हे
12.07 AM तक—-पुष्य—-3——-हो उपरांत रात्रि तक—-पुष्य—-4——-डा

राशि कर्क – पाया चांदी
________________________________
__आज का दिन____

व्रत विशेष…. नवरात्रि व्रत विधान आज संपूर्ण
अन्य व्रत…………….. श्री रामनवमी
पर्व विशेष…………… दुर्गानवमी पूजन
चैत्र नवरात्रि…….नवम् (मां सिद्धिदात्री पूजन)
दिन विशेष….श्री स्वामी नारायण जन्म दिवस
दिन विशेष………… अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस
पंचक…………………….आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)…………………आज नहीं है।
खगोल विशेष. बुधोदय पूर्व. रात्रि. 5.24* पर
सर्वा.सि.योग………………. संपूर्ण (अहोरात्र)
अमृ.सि.योग…………………आज नहीं है
सिद्ध रवियोग……………… संपूर्ण (अहोरात्र)।
रविपुष्य योग………………. संपूर्ण (अहोरात्र)
_______________________________

अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
_________________________________
आज दिनांक………………… 07.04.2025
तिथि…………….. चैत्र शुक्ला दशमी सोमवार
व्रत विशेष………………..धर्मराज दशमी
अन्य व्रत……………. श्री रामनवमी
पर्व विशेष………………….. नहीं है।
दिन विशेष………….. विश्व स्वास्थ्य दिवस
दिन विशेष…… तुत्सी जनसंहार विरोध दिवस
पंचक………………… आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)…………………आज नहीं है।
खगोल विशेष…. मार्गी बुध. अपरा. 4.38 पर
सर्वा.सि.योग………………… आज नहीं है।
अमृ.सि.योग………………… आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग………………..संपूर्ण (अहोरात्र)
_______________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल 💥

________________________________
नवग्रहों को बलवान बनाने के शास्त्रोक्त उपाय ये जीवन की धारा को निर्धारित करते रहते हैं

वैदिक ज्योतिष में,9 ग्रह जातक के पूरे जीवन पर शासन करते हैं। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली एज ़जजजजजजमें ये नौ ग्रह मजबूत हैं, तो वे अपने जीवन में समस्याओं से लड़ने की ताकत रखेंगे। मानव जीवन में हर ग्रह की अपनी भूमिका है। यदि कुंडली में कोई ग्रह कमजोर या बीमार स्थिति में है, तो इसका प्रभाव जीवन में विभिन्न तरीकों से देखा जाता है। व्यक्ति में भाग्य, योग्यता, शांति, स्थिरता और शक्ति की कमी होगी। हम अपनी कुंडली नहीं बदल सकते। हालाँकि, हम 9 ग्रहों को प्रसन्न करने के उपायों की मदद से अपने ग्रहों को मजबूत कर सकते हैं। इन खगोलीय प्राणियों को मजबूत करने के लिए आपको अपनी दिनचर्या, व्यवहार, खान-पान और रहन-सहन में बदलाव लाना होगा। 9 ग्रहों को प्रसन्न करने के लिए इन उपायों की मदद से, कोई भी देशी इन ब्रह्मांड शक्तियों के आशीर्वाद से अपने जीवन में शांति और समृद्धि प्राप्त कर सकता है।

ग्रह सूर्य को मजबूत कैसे करें?

रोज सुबह धूप में बैठें। इससे भगवान सूर्य प्रसन्न होते हैं।
सूर्यास्त से पहले अपना अंतिम भोजन करें।

पीने के पानी के लिए तांबे के बर्तन का उपयोग करें।

केवल लकड़ी के फर्नीचर का उपयोग करें।

प्रतिदिन सूर्य मंत्र का जाप करें। यह आपकी कुंडली में ग्रह को ऊर्जा देता है।

कुंडली में चंद्रमा को मजबूत करने के लिए क्या करें?

चंद्रमा को मजबूत करने के लिए, आपको अपना आहार बदलना चाहिए। रात में ठंडी चीजें खाने से बचें। इसके अलावा ताजा खाना खाएं। रसदार फल खाएं। माँ का आशीर्वाद सब कुछ सही कर सकता है। इसलिए, अपनी माँ के हाथों से कुछ खाने की कोशिश करें। चंद्रमा पानी से मिलता जुलता है और नियम है। इस प्रकार, पानी को बर्बाद करने से बचें।

कैसे मजबूत करें मंगल ग्रह को?

इसके लिए, आपको या तो जमीन पर सोना चाहिए या ऐसे बिस्तर पर सोना चाहिए जो जमीन के पास हो और थोड़ा पतला हो। हर हफ्ते एक दिन नमक खाने से बचें, खासकर मंगलवार के दिन। अपनी कुंडली में मंगल को शुभ और मजबूत बनाने के लिए, गुड़ खाएं।
प्रतिदिन हनुमान चालीसा का जाप करें।

बुद्ध ग्रह को कैसे मजबूत करें?

खाने में हरी सब्जियों का सेवन बढ़ाएं और रोजाना खाएं।

जितना हो सके कम से कम सौंदर्य प्रसाधनों का उपयोग करें।

कानों में संगीत सुनने की आदत डालें। आप किसी भी प्रकार का संगीत सुन सकते हैं। हालाँकि, अपने आप को अच्छे संगीत के साथ घेरें।

ध्यान रखें कि आप नियमित रूप से नहाते हैं और अपने आस-पास और साफ-सफाई का भी ध्यान रखते हैं। इस तरह, आप बुध ग्रह को खुश कर सकते हैं और इसे अपनी कुंडली में मजबूत बना सकते हैं।

ग्रह बृहस्पति को कैसे मजबूत करें?

ग्रह बृहस्पति को मजबूत करने के लिए, आपको सात्विक भोजन करना चाहिए।

अपने खाने में हमेशा हल्दी का इस्तेमाल करें। पीले रंग के कपड़े का प्रयोग करें और अपने घर पर पीले रंग की चीजें रखें।

अपने बालों को छोटा रखें और सुनिश्चित करें कि आप हर दिन अपने माथे पर तिलक लगाती हैं।
ग्रह शुक्र को मजबूत कैसे करें?

शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए स्नान के बाद खुद पर इत्र या गंध छिड़कें। इसके अलावा, साफ और चमकीले रंग के कपड़े पहनें।

दोपहर का खाना खाते समय दही का सेवन रोज करें।
अपने बालों, दाढ़ी और मूंछों को बिखरे हुए न रखें। उन्हें व्यवस्थित करें और समय-समय पर उन्हें साफ करें।

शनि या शनि को मजबूत करने के सरल उपाय?

शनि को मजबूत करने के लिए, भोजन तैयार करने और मालिश के लिए सरसों के तेल का उपयोग करें।
अपने घर को रोशनी से भरा रखें। अधिकतम समय तक प्रकाश में रहें।

आप अपने बालों और दाढ़ी को लंबे समय तक रख सकते हैं लेकिन उन्हें साफ सुथरा और व्यवस्थित रखने की कोशिश करें।

अपने घर पर केवल स्टील के बर्तनों का उपयोग करें। यह आपकी कुंडली में शनि ग्रह को मजबूत करता है।
राहु और केतु को कैसे मजबूत करें?

राहु और केतु को मजबूत करने के लिए, हर दिन स्नान करें और अपने आस-पास को साफ रखें।
रोज सुबह उठने के बाद, जब आपका पेट खाली हो, तो तुलसी के पत्ते खाएं। इसके अलावा फास्ट फूड खाने से बचें।

हर दिन, एक धार्मिक स्थान पर जाएँ, चाहे वह मंदिर हो या कोई अन्य धार्मिक स्थान, वहाँ जाएँ, और प्रार्थना करें।

अपने जूते-चप्पलों को हमेशा साफ रखें। इससे बहुत फायदा होगा।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________

मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)

आज अपनी धार्मिक भावनाओं के चलते आप किसी तीर्थस्थल की यात्रा करेंगे और किसी संत से कुछ दैवीय ज्ञान प्राप्त करेंगे। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। खाली समय का पूरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे। इस राशि के युवाओं की आज अपने जीवन में प्रेम की कमी महसूस होगी।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)

आज आप ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें और सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ। दोस्त और क़रीबी लोग मदद के लिए आपकी ओर हाथ बढ़ाएंगे। आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख़ बात न कहें। दिन के अंत में आज आप अपने घर के लोगों को वक्त देना चाहेंगे लेकिन इस दौरान घर के किसी करीबी के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है और आपका मूड खराब हो सकता है. लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ी कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी। आज ख्याली दुनिया में आप खोए रहेंगे, आपके इस व्यवहार से आपके घर वाले परेशान हो सकते हैं।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)

आज आप अपनी सेहत को ध्यान में रखकर चीखने-चिल्लाने से बचें। रात के समय आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। दिन के दूसरे हिस्से में कुछ दिलचस्प और रोमांचक काम करने के लिए बढ़िया वक़्त है। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। यह दिन बेहतरीन दिनों में से एक हो सकता है। आज दिन में आप कई अच्छे प्लान भविष्य के लिए बना सकते हैं लेकिन शाम के वक्त किसी दूर के रिश्तेदार के घर में आ जाने के कारण आपके सारे प्लान धरे के धरे रह सकते हैं। चीज़ें आपकी इच्छा के मुताबिक़ नहीं चलेंगी, लेकिन अपने जीवनसाथी के साथ आप अच्छा समय गुज़ारेंगे। जिन्दगी का स्वाद तो स्वादिष्ट भोजन को करने में ही है। यह बात आज आपके जुबान पर आ सकती है क्योंकि आप के घर में आज स्वादिष्ट भोजन बन सकता है।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)

आज अपनी ख़ुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा। लेकिन ख़याल रखें कि इसे नज़रअंदाज़ करना बाद में भारी पड़ सकता है। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। किसी धार्मिक स्थान पर जाएँ या किसी संत से मिलें, इससे आपके मन को शांति और सुकून मिलेगा। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है। किसी करीबी और पुराने मित्र से मिलकर आज आप अतीत के सुनहरे दिनों में खो सकते हैं।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)

आज परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए आपको कुछ कर दिखाने की ज़रूरत है। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। दोस्त और क़रीबी लोग मदद के लिए आपकी ओर हाथ बढ़ाएंगे। आज आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आने की वजह से यह प्लान कामयाब नहीं हो पाएगा जिसकी वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी हो सकती है। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। जीवनसाथी से आपको अपने दिल की सारी बातें करने का भरपूर समय मिलेगा। कारोबार में लाभ इस राशि के कारोबारियों के लिए आज सुनहरे सपने के सच होने जैसा होगा।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है। आज के दिन जीवन साथी पर किया गया संदेह आने वाले दिनों में आपके वैवाहिक जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकता है। दिवास्वप्न देखना इतना भी बुरा नहीं है – बशर्ते इसके माध्यम से आप कुछ रचनात्मक विचार हासिल कर सकें तो। ऐसा आज आप कर सकते हैं, क्योंकि आपके पास समय का अभाव नहीं होगा।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)

आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का आनंद उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से उपयोग करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा- बजाय इसके आपको दिमाग़ शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्चे जज़्बात से परिचित कराना चाहिए। आज घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। आपका जीवनसाथी रोज़ाना की ज़रूरतों को पूरा करने से अपने हाथ पीछे खींच सकता है, जिसके चलते आपका मन उदास होने की संभावना है। आज आपके पास पर्याप्त वक़्त होने की संभावना है, लेकिन इन क़ीमती पलों को ख़्याली पुलाव पकाने में न गँवाएँ। कुछ अच्छा करना आने वाले सप्ताह की बेहतरी में मददगार साबित होगा।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)

आज कुछ प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। ग्लानि और पछतावे में वक़्त बर्बाद न करें, बल्कि ज़िन्दगी से सीखने की कोशिश करें। संभल कर दोस्तों से बात करें, क्योंकि आज के दिन दोस्ती में दरार पड़ने की आशंका है। वक्त की नजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। आपकी बीती ज़िन्दगी का कोई राज़ आपके जीवनसाथी को उदास कर सकता है। आज आप सबसे दूर जाने के बारे में सोच सकते हैं।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)

आज आप अपनी ख़ुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा। लेकिन ख़याल रखें कि इसे नज़रअंदाज़ करना बाद में भारी पड़ सकता है। मनोरंजन और सौन्दर्य में वृद्धि पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें। शाम का ज़्यादातर समय मेहमानों के साथ गुज़रेगा। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले समय में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। अगर आपके जीवनसाथी की सेहत के चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)

आपका आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का कारण बन सकती है। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। आपके जीवन-साथी की सेहत तनाव और चिंता का कारण बन सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं। जो काम आप आज पूरे करने में सक्षम हैं उन्हें कल पर ना ही टालें तो आपके लिए अच्छा रहेगा।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)

आज आपको अपनी सेहत के प्रति ज़्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है, ख़ास तौर पर रक्तचाप के मरीज़ों को। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं। शांति का वास आपके दिल में रहेगा और इसीलिए आप घर में भी अच्छा माहौल बना पाने में सफल होंगे।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)

आज आपका तनाव काफ़ी हद तक ख़त्म हो सकता है। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। बच्चे खेल-कूद और दूसरी बाहरी गतिविधियों पर ज़्यादा वक़्त ख़र्च करेंगे। आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम करें। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं। आज कोई उलझन आपको दिन भर तंग कर सकती है। इस उलझन को दूर करने के लिए आपको अपने घर वालों से बात करनी चाहिए।
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें। ____________________________

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

MORE STORIES

Live AajTak TV

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

विज्ञापन बॉक्स

[Rich_Web_Slider id="1"]

RASHIFAL

LIVE CRICKET

WEATHER UPDATE

+39
°
C
High:+41
Low:+27
Thu
Fri
Sat
Sun
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]

Stock Market Update

Panchang

LIVE FM

Listen on Online Radio Box! Radio City 91.1 FM Radio City 91.1 FM
    1:
    • 1
    [Rich_Web_Slider id="1"]
    error: Content is protected !!
    WhatsApp Share