सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
1.डिग्गी में डूबने से विवाहिता की मौत।
क्षेत्र में डिग्गी में डूबने की घटनाएं लगातार बढ़ी रही है। आज गांव लोडेरा में एक विवाहिता की डिग्गी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को गांव लोडेरा में अपने पीहर आई 28 वर्षीय मनोजदेवी पत्नी राकेश कुमार भारोटिया निवासी धीरदेसर चोटियान डिग्गी पर बूस्टर चलाने गई और करंट लगने से वह डिग्गी में गिर गई। डिग्गी में डूबने से विवाहिता की मौत हो गई। विवाहिता तीन बच्चों की माता है। जिससे विवाहिता के पीहर व ससुराल में मातम पसर गया हैड कांस्टेबल धमेंद्र व कांस्टेबल राजेश उपजिला अस्पताल पहुंचे। रात शव को उपजिला अस्पताल में रखवाया गया जहां रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।
2.47 पव्वे अवैध शराब जब्त युवक फरार मामला दर्ज।
शनिवार दोपहर हैड कांस्टेबल देवाराम गश्ती दल के कांस्टेबल महेश कुमार,विकास कुमार,डीआर राकेश कुमार के साथ गांव रीड़ी पहुंचे। यहां रीड़ी से केऊ जाने वाले सड़क मार्ग पर एक युवक कट्टे में शराब के पव्वे लेकर बेचने की फिराक में था पुलिस को देख युवक सोनू पुत्र लक्ष्मणराम गिवारिया खेतों के रास्ते भाग गया। पुलिस ने कट्टे से 47 पव्वे देशी शराब के जब्त कर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच एएसआई ग्यारसीलाल को सौंप दी।