सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
ट्रोमा सेंटर संघर्ष समिति का बैनर तले धरना 172वें दिन भी जारी है। धरनार्थियों ने आज उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमे बताया श्रीडूंगरगढ़ में स्वीकृत उप जिला अस्पताल 3 कमरो में चल रहा है एवं ट्रॉमा सेंटर 12×18 फुट के एक कमरे में संचालित है। उप जिला अस्पताल में मात्र 8 डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं,जब की भवन निर्माण के अभाव में मरीज को पर्याप्त सुविधा नहीं उपलब्ध नही होने के कारण असुविधा का सामना करना पड़ रहा है जबकि भामाशाह द्वारा गत 21 फरवरी 2025 को राजस्थान सरकार द्वारा गठित कमेटी के अनुसार भवन निर्माण का नक्शा बनाकर बीकानेर स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया गया था,बीकानेर स्वस्थ्य विभाग द्वारा जयपुर समीक्षा के लिए भेज दिया गया था स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक एमओयू करने के लिए भामाशाह को नहीं बुलाया गया जयपुर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित कमेटी द्वारा धरने पर आश्वासन दिया गया था कि 08/03/25 से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन अभी तक निमार्ण कार्य शुरू नहीं किया गया है। धरनार्थियों ने सरकार से मांग करते हैं कि उपजिला अस्पताल के आवश्यकता अनुसार आधी आबादी महिलाओं के लिए महिला डॉक्टर सहित रिक्त पड़े पदों पर डॉक्टर की शीघ्र नियुक्ति की जाए एवं ट्रॉमा सेंटर उपजिला अस्पताल के लिए भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाए। क्योंकि श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल में दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को महरम पट्टी करके बीकानेर रैफर किया जाता है। मुख्यमंत्री से अपील कि है कि समय पर उचित इलाज मिले इसके लिएआप स्वयं संज्ञान में लेकर श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर का भवन का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाए आज ज्ञापन में सम्मिलित समाजिक कार्यकर्ता,हरिप्रसाद सिखवाल,मदनलाल प्रजापत सोहनराम डोटासरा,दिपचनद,भियाराम कामरेड अशोक सारस्वत सुड़सर सुनिल बिहानी सोनिया सर,कामरेड मुखराम गोदारा सुनिल सरपंच टेऊ रामनिवास बाना सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।