Advertisement

अब नागरिकों की शिकायतों का निवारण होगा अधिक तेजी से ; हर गुरुवार को शिकायत निवारण दिवस आयोजित किया जाएगा; आयुक्त करेंगे नागरिकों से बातचीत

संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली से

सांगली मिरज और कुपवाड़ नगर निगम के प्रशासन के बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है, लेकिन ऐसा लगता है कि मौजूदा प्रशासन के दौरान नगर निगम प्रशासन ने अपने काम के मामले में गति पकड़ी है। राज्य सरकार की नीति के अनुसार, 100 दिवसीय गतिशील प्रशासन से नागरिकों की शिकायतों का अधिक शीघ्रता से समाधान करने में मदद मिलेगी। आवश्यकतानुसार आयुक्त स्वयं प्रत्येक गुरुवार को तीनों शहरों के नागरिकों के साथ खुला संवाद करेंगे। विशेष रूप से आयुक्त एवं प्रशासक नागरिकों की शिकायतों को व्यक्तिगत रूप से जानेंगे तथा इन शिकायतों का यथाशीघ्र समाधान करेंगे। आज मुख्य आयुक्त रविकांत अडसुल ने एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से बात करते हुए इस पहल की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर गुरुवार को दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आवश्यकतानुसार हम सांगली, मिरज और कुपवाड़ में नगर निगम कार्यालयों में नागरिकों से सीधे बातचीत करने, उनकी शिकायतों को समझने और तत्काल निवारण करने का प्रयास करेंगे। इस संचार अभियान में सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। हम गुरुवार को सांगली मुख्यालय स्थित स्थायी समिति हॉल में सांगली के नागरिकों की शिकायतें सुनेंगे। इसी प्रकार, प्रत्येक बुधवार को दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक मिरज स्थित नगर निगम के मीटिंग हॉल में उपायुक्त (संपत्ति) मिरज कार्यालय में मिरज के नागरिकों की शिकायतें सुनेंगे। इस समय वार्ड समिति क्रमांक 4 के सभी विभाग प्रमुख उपस्थित रहेंगे। साथ ही, उसी दिन नागरिकों की समस्याओं को समझने के लिए उपायुक्त (अतिक्रमण) कुपवाड़ में उपस्थित रहेंगे, जहां समिति नंबर 3 के सभी विभाग प्रमुख मौजूद रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की नीति के अनुसार अब नगर निगम प्रशासन द्वारा दिव्यांगों के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। हम आज से यह अभियान शुरू कर रहे हैं। प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेगा कि दिव्यांग व्यक्तियों के रिकॉर्ड को सुरक्षित रखा जाए ताकि उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। नगर निगम क्षेत्र में दिव्यांगजन सशक्तिकरण अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर उपायुक्त स्मृति पाटिल, छह आयुक्त नकुल जकाते, जनसंपर्क अधिकारी धनंजय हर्षद सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!