सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत
कस्बें के कालूबास वार्ड 40 से आगामी 8 अप्रेल मंगलवार को शाम 4 बजे बैंड बाजो के साथ धूमधाम से सालासर पैदल यात्री संघ रवाना होगा। संघ अध्यक्ष रामावतार पांडिया,उपाध्यक्ष हंसराज आसोपा कोषाध्यक्ष नारायण पारीक,व्यवस्थापक श्रवणसिंह राजपुरोहित यात्रा संबंधी तैयारियों में जुट गए है। संघ सदस्यों ने बताया कि 7 अप्रेल को रात्रि 8 बजे संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा यात्री शुल्क 2700 रूपये रखे गए। इच्छुक श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा सकता है।
















Leave a Reply