गेहूं लदा ट्रक खाई में पलटा बाल-बाल बचा चालक व कंडक्टर
रायबरेली _हरचंदपुर थाना क्षेत्र में राईमऊ से कुंदनगंज मार्ग में आए दिन ट्रक पलटने की खबर सुर्खियों में चल रही है I इसी क्रम में राईमऊ निवासी जगदीश ने बताया कि रात 9 बजे उनका गेहूं रविवार को राईमऊ से जोहवा मोड़ को ट्रक में लोड होके जा रहा था, तभी राईमऊ _कुंदनगंज मार्ग में कूटी के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पानी से भरे खेत में जाकर पलट गया। इससे गेहूं की भरी बोरियां भी खेत में बिखर गई। इस घटना में वाहन के चालक व उप चालक बाल-बाल बच गया। एक बड़ा हादसा टल गया। बताया गया कि गेहूं लदा ट्रक राईमऊ से जोहवा मोड़ को जा रहा था।
लोकेसन – रायबरेली
रिपोर्ट – राहुल कुमार की खास रिपोर्ट
सत्यार्थ न्यूज़