सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
राजस्थान सरकार के निर्देश पर आज प्रदेश भर में ओवर लोड वाहनों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत श्रीडूंगरगढ़ में भी बड़ी कार्रवाई देखने को मिली जहां श्रीडूंगरगढ़ पुलिस,खनन विभाग व परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए पांच ओवर लोड वाहनों को सीज किया गया है। तीन वाहनों में बजरी एक एक वाहन में मिट्टी व पत्थर भरा हुआ था । सभी वाहनों को सीज करके पुलिस थाने के सामने खड़ा करवा दिया गया है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी पुलिस का अभियान आज लगातार जारी रहा। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने के एएसआई कांस्टेबल हनुमान राम की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए 62 चालान किए गए । बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वाले मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने वाले सहित तमाम यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यह बड़ा अभियान देखने को मिला यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।