सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
1.निजी स्कूलों के लिए खबर,आवेदन की तिथियों मे किया संशोधन
शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए गैर सरकारी क्षेत्र में संचालित विद्यालयों की नवीन मान्यता, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर की क्रमोन्नति, अतिरिक्त संकाय, विषय, माध्यम, भवन, स्थान और वर्ग आदि परिवर्तन तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के अलावा अन्य बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त करने के लिए एनओसी हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथियों में परिवर्तन किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री आशीष मोदी द्वारा जारी आदेश अनुसार निजी स्कूलों के संचालक इनसे जुड़ी एनओसी के लिए अब 29 मार्च तक सामान्य शुल्क सहित तथा 15 अप्रैल तक विलम्ब शुल्क सहित आवेदन कर सकेंगे। पूर्व मे सामान्य शुल्क सहित आवेदन की अंतिम तिथि 14 मार्च तथा विलम्ब शुल्क सहित आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च थी।
2.सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना: सत्यापन से वंचित पेंशनर्स को 31 मार्च तक करवाना होगा वार्षिक भौतिक सत्यापन, श्रीडूंगरगढ़ में 4,140 पेंशनर्स अब भी सत्यापन से वंचित
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सत्यापन से वंचित पेंशनर्स को आगामी 31 मार्च तक अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाना अनिवार्य होगा। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अभी तक 4,140 पेंशनर्स सत्यापन से वंचित हैं, जिन्हें जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करनी होगी। संयुक्त निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग,एल.डी. पंवार ने बताया कि जिले में कुल 2,64,029 पेंशनर्स हैं,जिनमें 1,91,196 वृद्धजन 55,070 विधवा,16,903 विशेष योग्यजन और 860 कृषक वृद्धजन सम्मिलित हैं। अब तक 2,23,108 (84.49%) पेंशनर्स का सत्यापन हो चुका है,जबकि 40,921 पेंशनर्स (शहरी क्षेत्र में 12,485 और ग्रामीण क्षेत्र में 28,436) अब भी सत्यापन से वंचित हैं।
श्रीडूंगरगढ़ सहित इन क्षेत्रों में सत्यापन लंबित
श्रीडूंगरगढ़ – 4,140
बीकानेर नगर निगम – 10,330
पंचायत समिति बीकानेर – 3,961
नोखा – 4,283
पांचू – 3,857
लूनकरनसर – 2,928
कोलायत – 2,182
पूगल – 2,463
जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास अधिकारी एवं शहरी क्षेत्रों में उपखंड अधिकारी फील्ड स्तर के कर्मचारियों को सक्रिय कर अधिक से अधिक पात्र पेंशनर्स का सत्यापन सुनिश्चित कराएं।
31 मार्च तक सत्यापन अनिवार्य
जिन पेंशनर्स ने अब तक सत्यापन नहीं करवाया है, वे 31 मार्च तक इसे पूरा कर लें, अन्यथा उनकी पेंशन बाधित हो सकती है।
3.रेल यात्रीगण कृपया ध्यान दें, बीकानेर से रवाना होने वाली गाडिय़ों के समय और रूट में बदलाव
रेलवे ने निर्माण और मरम्मत कार्यों के चलते कई गाडिय़ों का समय परिवर्तन किया है, वहीं कुछ गाडिय़ों के रूट में परिवर्तन कर दिया है। इसमें बीकानेर मंडल की गाडिय़ां शामिल है। रोहतक, भिवानी सहित अनेक स्टेशनों से गुजरने वाली इन गाडिय़ों के संचालन में परिवर्तन हुआ है।
गाडी संख्या 14717,बीकानेर-हरिद्वार रेलसेवा जो 21,23 25,28,30 अप्रैल,दो,पांच, सात व नौ मई को 09 ट्रिप के लिए बदलाव किया गया है। ये रेल बीकानेर से प्रस्थान करेगी, व रेलसेवा परिवर्तित मार्ग हिसार-भिवानी बाईपास-रोहतक होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा भिवानी सिटी स्टेशन पर ठहराव करेगी।
गाडी संख्या 14718,हरिद्वार- बीकानेर रेलसेवा जो 22,24 26 29,अप्रैल और एक,तीन,छह,आठ व दस मई को 9 ट्रिप हरिद्वार से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रोहतक- भिवानी बाईपास-हिसार होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा भिवानी सिटी स्टेशन पर ठहराव करेगी।
गाडी संख्या 14029, श्रीगंगानगर-दिल्ली रेलसेवा जो दिनांक 22.04.25 से 07.05.25 तक (16 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग हिसार-भिवानी बाईपास-रोहतक-रेवाडी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा भिवानी सिटी, रोहतक व झज्जर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाडी संख्या 14030 मेरठ कैंट-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो 22 अप्रैल से 7 मई तक (16 ट्रिप) मेरठ कैंट से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रोहतक-भिवानी बाईपास-हिसार होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा झज्जर, रोहतक व भिवानी सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाडी संख्या 19415 अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा रेलसेवा जो दिनांक 27 अप्रैल व 4 मई को (02 ट्रिप) अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी। व रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रोहतक-भिवानी बाईपास-हिसार होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा झज्जर,रोहतक व भिवानी सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाडी संख्या 12555, गोरखपुर-बठिण्डा रेलसेवा जो दिनांक 21 अप्रैल से 10 मई तक 20 ट्रिप गोरखपुर से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रोहतक-भिवानी बाईपास-हिसार होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा भिवानी सिटी स्टेशन पर ठहराव करेगी।
गाडी संख्या 12556, बठिण्डा-गोरखपुर रेलसेवा जो दिनांक 22 अप्रैल से 11 मई (20 ट्रिप) बठिण्डा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग हिसार- भिवानी बाईपास-रोहतक होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा भिवानी सिटी स्टेशन पर ठहराव करेगी।
4.फिर बदल गया बीकानेर से जाने वाली फ्लाइट का समय, लेकिन आमजन को कैसे मिलेगा फायदा
बीकानेर से दिल्ली और जयपुर जाने वाली फ्लाइट का समय एक बार फिर बदल दिया गया है। जानकारों की माने तो बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की मांग पर दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट के समय में बदलाव किया गया है। पहले दिल्ली से बीकानेर आने वाली फ्लाइट सुबह 8:25 पर रवाना होती थी लेकिन अब 11:15 पर यह फ्लाइट बीकानेर पहुंचेगी। वही बीकानेर से 10:05 पर रवाना होने वाली फ्लाइट अब 11:35 पर उड़ान भरेगी। ऐसे में इस समय परिवर्तन से आमजन को कैसे फायदा मिलेगा। क्योंकि पहले सुबह रवाना होकर 12 बजे से पहले दिल्ली का सफर तय हो जाता था। आमजन को इससे सुविधा भी मिलनी शुरू हो गई थी। क्योंकि सही समय पर पहुंचने से आगे जरुरी काम हो सकते थे। लेकिन समय में बदलाव करने का निर्णय ले लिया गया है। 30 मार्च से यह समय बदल जाएगा। आने वाले समय में वंदे भारत जैसी ट्रेन भी बीकानेर से संचालित होगी। ऐसे में फ्लाइट का समय बदलने का निर्णय कैसे सही होगा। इसके अलावा बीकानेर से जयपुर जाने वाली फ्लाइट भी अब रात को 9 बजाकर 10 मिनट बीकानेर से उड़ान भरेगी और 10:40 पर यात्री जयपुर पहुंचेंगे। इसके बाद अगर किसी को आगे ट्रेन से भी सफर करना होगा तो इतनी रात को ट्रेन कैसे मिलेगी। कनेक्टिंग फ्लाइटों का समय भी दिन या शाम का होता है। जब सब कुछ सही चल रहा था तो इस तरह से समय के बदलाव की क्या जरूरत थी। इससे केवल कुछ लोगों का ही भला होना है आमजन का नहीं।
अब ये रहेगा समय
नाल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली दिल्ली और जयपुर की फ्लाइट्स के समय में परिवर्तन किया गया है। समर शेड्यूल के तहत 30 मार्च से इंडिगो की दिल्ली फ्लाइट सुबह 10:05 बजे के बजाय 11:35 बजे उड़ान भरेगी। वहीं, जयपुर के लिए एलाइंस एयर की फ्लाइट अब दिन में नहीं, बल्कि रात 9:10 बजे उड़ान भरेगी। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की मांग पर दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E7443 के समय में बदलाव किया गया है। 29 मार्च तक यह फ्लाइट सुबह 10:05 बजे उड़ान भरेगी, लेकिन 30 मार्च से यह 11:35 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली से बीकानेर आने वाली फ्लाइट संख्या 6E7442 भी अपने पुराने समय 8:25 बजे की बजाय सुबह 10:10 बजे उड़ान भरेगी और 11:15 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
एलाइंस एयर ने भी किया समय में बदलाव
बीकानेर-जयपुर फ्लाइट अब रात में उपलब्ध एलाइंस एयर की जयपुर फ्लाइट का समय भी बदल दिया गया है। अब यह दिन की बजाय रात 9:10 बजे बीकानेर से जयपुर के लिए उड़ान भरेगी और 10:40 बजे जयपुर पहुंचेगी। फ्लाइट संख्या 91833 बीकानेर से जयपुर सोमवार और शुक्रवार को रात 9:10 बजे रवाना होगी। जयपुर से यह फ्लाइट रात 10:40 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी और रात 11:55 बजे दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली से बीकानेर आने वाली फ्लाइट शाम 6:10 बजे रवाना होगी, जो जयपुर होते हुए रात 8:45 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
5.जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को
बीकानेर,17 मार्च। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन गुरुवार 20 मार्च को प्रातः 10:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सत्तर्कता समिति की बैठक के बाद किया जाएगा। यह जानकारी प्रशिक्षु आईएएस एवं सहायक निदेशक लोक सेवाऐं श्री अवुला साईकृष्ण ने दी।
















Leave a Reply