जिला संवाददाता विमल गुप्ता यूपी
जनपद कानपुर देहात
राजपुर
सफाईकर्मी देवेंद्र कुमार ने मदनपुर महिला सफाईकर्मी को चाकू दिखाकर धमकाया

कानपुर देहात। विकास खंड राजपुर का मामला सफाई कर्मी देवेंद्र कुमार ने मदनपुर महिला सफाई कर्मी को चाकू दिखाकर धमकाया। मदनपुर में कार्यरत सफाई कर्मी ममता देवी को देवेंद्र कुमार उर्फ कल्लू जो विकासखंड संदलपुर से चार-पांच महा पहले मदनपुर में स्थानांतरण करवा कर आए हैं। अपना तैनाती ग्राम गोपनीय रखे हुए हैं सफाई कार्य करते नहीं है और वेतन हर माह लेते हैं । देवेंद्र कुमार मदनपुर ग्राम प्रधान आशीष कुमार के सगे साले हैं। 10 3.2025 को प्रार्थिनी ने होली का त्यौहार होने के कारण देवेंद्र से गांव में सफाई कार्य करवाने को कहा तो देवेंद्र ने चाकू खोलकर प्रार्थिनी को धमकाया । जिसका वीडियो फोटो और रिकॉर्डिंग भी है । इस काम में शामिल है सफाई कर्मी संगठन के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष महेश चंद्र , गंगा नारायण , विनोद कुमार , ज्ञान सिंह , कल्लूकुमार , सरनाम सिंह क्योंकि 2024 में लखनऊ प्रशिक्षण में आते वा जाते समय बस में उक्त लोगों ने अश्लीलता अभद्रता बदसलूकी की थी । जिसकी लिखित शिकायत मुख्य विकास अधिकारी को दी थी । कोई दंडात्मक कार्रवाई न होने के कारण सभी लोगों के हौसले बुलंद हैं । देवेंद्र कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए जब तक इन लोगों के खिलाफ कोई कठोर दंडात्मक कार्रवाई नहीं होगी तब तक प्रार्थिनी अपना सफाई कार्य नहीं करेगी उक्त लोगों से प्रार्थिनी को जान मान का खतरा है।
















Leave a Reply