सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
क्षेत्र के गांव धीरदेसर चोटियान में शराब ठेका बन्द करने की मांग को लेकर 190वें दिन ग्रामीणों का धरना जारी है । गाँव के युवा,बुजुर्ग एवं बच्चे लम्बे समय से शांति पूर्वक शराब बन्दी की मांग की मांग को लेकर संघर्षरत है । सरकार एवं प्रशासन जनता की आवाज पर अब तक मौन है। इसको लेकर धरनार्थियों में रोष बढ़ रहा है। आज धरने पर पूर्व उपसरपंच मालाराम चोटिया,रामेश्वर लाल हुड्डा रुघाराम भैराराम,भंवरलाल चोटिया,कुशलाराम बारोठिया,मोटाराम सांसी कानाराम मालाराम,मदनलाल,बलवीर चोटिया,श्रवण चोटिया उपस्थिति रहे ।