सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त
कस्बें के मुख्य बाजार स्टेट बैंक के पास पोस्टऑफिस के सामने शिक्षा विभाग के एक मिडिल स्कूल का भवन जो जर्जर अवस्था मे है। और सालों से बन्द होने के कारण देखरेख के अभाव में बदहाली का शिकार हो चुका है। जहाँ अब आवारा पशुओं,सुअरों और कुत्तों का अड्डा बन चुका है।और काफी वर्षों से बंद होने के कारण के लोग भी इसमें कचरा डालने लगे हैं,जिसके कारण हालत इतनी दयनीय हो गई है। कि आसपास के लोगों का जीना दुश्वार हो गया। हैं साथ ही स्थानीय निवासियों के अनुसार,स्कूल के पास से गुजरते समय लोगों को दुर्गंध के कारण नाक बंद करनी पड़ती है। इस क्षेत्र में स्टेट बैंक और डाकघर जैसे महत्वपूर्ण संस्थान हैं,जहां रोजाना सैकड़ों लोग आते हैं। लेकिन स्कूल भवन की दुर्दशा प्रशासन की उदानसता को दर्शाता है। यह भवन शिक्षा विभाग के अधीन आता है,जिसकी बाजार के मूल्य के अनुसार करोड़ों में आंकी जा रही है। लेकिन न तो शिक्षा विभाग और न ही नगर पालिका ने इस ओर कोई ध्यान दे रहा है। इस संबंध में लोक समता समिति के अध्यक्ष एडवोकेट भरत सिंह राठौड़ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने मांग की है कि यदि शिक्षा विभाग को इस भवन की आवश्यकता नहीं है, तो इसे कब्जे में लेकर कोई समुचित उपयोग करे तो आमजन को इसका लाभ मिल सकता है।उन्होंने राज्य सरकार से भी इसमें हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई करने की अपील की है।