बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर आगर मालवा में रेल के प्रेमियों के लिए लगाया रंगमंच
उज्जैन रामगंज मंडी रेलवे लाइन के लिए बाबा बैजनाथ से की मांग
सत्यार्थ न्यूज लाइफ से
मनोज कुमार माली सुसनेर
सुसनेर नगर जिला मुख्यालय आगर मालवा में बाबा बैजनाथ मंदिर परिसर में जाने वाले सभी श्रद्धालु जनों के साथ ही रेल प्रेमियों ने रेल के लिए पोस्टकार्ड अभियान में हिस्सा लेते हुए रेल की मांग में अपना योगदान दिया सरकार से आग्रह के साथ जनता रेल को मांगने का जोर किसी भी हालत में पीछे नहीं छोड़ रही है चाहे शाही सवारी ही क्यों ना हो उसमें भी रेल प्रेमियों के द्वारा मंच सजाया गया था इस उपलक्ष में क्षेत्र वासियों का बड़ा ही योगदान रहता है सबसे बड़ी महत्वपूर्ण बात तोयह है कि महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर आगर मालवा परिसर में उज्जैन झालावाड़ रेलवे लाइन जन जागरण मंच की ओर से पोस्टकार्ड अभियान एवं अनिश्चितकालीन धरना का आयोजन रखा गया जिसमें उज्जैन झालावाड़ जन जागरण मंच के अजय माली शशिकांत राठौर एवं सभी रेल प्रेमी भक्तगण उपस्थित रहे एवं महेंद्र शर्मा के साथ सभी रेल प्रेमियों का सहयोग रहा