गो कथा सुनकर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा मैजिक पिकप पलटा कई घायल
21 महिलाएं 5 से 6 बच्चे भी शामिल इलाज कर जिला अस्पताल रेफर
सत्यार्थ न्यूज से मनोज कुमार माली सोयत कला
*सुसनेर नगर के समीप ग्राम कामधेनु गो अभ्यारण से लौट रहे श्रद्धालुओं का पिकअप वाहन हादसे का शिकार हो गया। हादसे में 21से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
सुसनेर के सालरिया गांव के पास बुधवार शाम यह दर्दनाक हादसा हुआ। श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया।घायलों को तत्काल सुसनेर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। गंभीर रूप से घायलों को आगर जिला अस्पताल रेफर किया गया*
हादसे की सूचना मिलते ही सुसनेर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
*आपको बता दें कि एशिया के पहले कामधेनु गो अभ्यारण, सालरिया में वार्षिक आराधना महोत्सव चल रहा है। महाशिवरात्रि के मौके पर शिव परिवार की स्थापना और अन्य धार्मिक आयोजन हुए, जिसके बाद श्रद्धालु घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घायलों का इलाज कर जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया*
इनका कहना
गो अभ्यारण में कथा सुनकर लौट रहे श्रद्धालुओं का असंतुलन होकर पिकअप पलट गया था सूचना मिलने पर सुसनेर पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को बाहर निकाल गया और जिसमें लगभग 21 लोगों को छोटे आई जिसमें 5 से 6 बच्चे भी है जिनका इलाज कर जिला अस्पताल आगर मालवा रेफर कर दिया गया
सुसनेर थाना प्रभारी केसर भाई राजपूत