रिपोर्टर – आयुष पाण्डेय,संत कबीर नगर
09/03/2024
जनपद संत कबीर नगर के धनघटा के अंतर्गत रुपिन स्थित इंडियन ऑयल के बगल में पूर्वांचल दो दिवासय कबड्डी का हुआ आयोजन संत कबीर नगर धनघटा स्थित रूपीन पंप के बगल में दो दिवसीय
कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन –
जिसमें खिलाड़ी दूर-दूर से चलकर के आए और बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । समापन की ओर मुख्य अतिथि रहे सपा के जिला पंचायत सदस्य राहुल यादव बादल ने खिलाड़ियों का अभिवादन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करके उनका जज्बा बढ़ाया ।।इसके आयोजक राहुल राजभर, अध्यक्ष संतोष राजभर, संरक्षक रमेश चंद दुबे जोन प्रभारी , वीरू गुप्ता , रामा यादव , राहुल शर्मा, अनुभव शुक्ला समाजसेवी आदि लोगों के देखरेख में हुआ संपन्न