Advertisement

टाइगर मैराथन दौड़ शुरू 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन महाराष्ट्र का एथलीट फस्ट राजस्थान पुलिस sl दूसरे नंबर पर

सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर जितेंद्र कुमार यादव

जिला अलवर

टाइगर मैराथन दौड़ शुरू 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन महाराष्ट्र का एथलीट फस्ट राजस्थान पुलिस sl दूसरे नंबर पर


बड़ी संख्या में एथलीट पहुंचे

अलवर में रविवार सुबह टाइगर मैराथन दौड़ शुरू हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन फिट इंडिया हिट इंडिया प्रेरित होकर केंद्रीय मंत्री और अलवर सांसद भूपेंद्र यादव इसके आयोजन में भूमिका निभाई मैराथन का आयोजन अलवर सांसद खेल उत्सव ASKU के तहत प्रताप ऑडिटोरियम में किया जा रहा है मैराथन का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव वह वन मंत्री संजय शर्मा ने किया मैराथन में अलवर जिले सहित देश के कई राज्यों के प्रसिद्ध धावक हिस्सा ले रहे हैं इस आयोजन के कारण अलवर शहर में ढाई पैडी से कटी घाटी एवं परशुराम सर्किल की तरफ से आने जाने के रास्ते सुबह 4:00 से बंद रहेंगे 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में महाराष्ट्र से आए कालीदास हिरवे महाराष्ट्र एक घंटा 5 मिनट मैं पहले नंबर पर आए हैं जयपुर से आए राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर शेर सिंह एक घंटा 6 मिनट में दूसरे नंबर पर आए हैं वही महाराष्ट्र के ही संग देव लाटे तीसरे नंबर पर रहे रोडवेज सहित यात्री वाहनों के रूट भी सुबह 11:00 तक बदले गए हैं अलग-अलग दौड़ में करीब 8000 एथलीट का रजिस्ट्रेशन हुआ है

इस दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि अलवर को टूरिज्म वह स्वच्छता में दुनिया के नक्शे पर लाए जाएगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिट इंडिया को आगे बढ़ाएंगे उसके लिए दौड़ एवं खेलों का आयोजन किया है

21 किलोमीटर हाफ मैराथन का यह रहेगा रूट

अलवर टाइगर मैराथन में 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन दौड़ सुबह 6:00 से इंदिरा गांधी स्टेडियम से शुरू होकर भवानी तोप सर्कल से लेमन ट्री होटल से यू टर्न लेकर वापस भवानी तोप चौराहा से मिनी सचिवालय के सामने से निकलते हुए कटी घाटी अहिंसा सर्किल पहुंचेगी और वहां से यह दौड़ अलवर जयपुर मार्ग पर सिल्वर ऑफ स्कूल के सामने से और चोर डूंगरी के पास से गुजरते हुए परशुराम सर्किल पहुंचेगी जहां से यू टर्न लेकर यहां दौड़ वापस अहिंसा सर्किल और कटी घाटी से स्टेडियम पहुंचकर समाप्त होगी

10 किलोमीटर दौड़ का यह रहेगा रूट


10 किलोमीटर अलवर टाइगर मैराथन दौड़ सुबह 7:00 से इंदिरा गांधी स्टेडियम से शुरू होकर भवानी तोप सर्कल से लेमन ट्री होटल से यू टर्न लेकर वापस भवानी तोप चौराहे से मिनी सचिवालय और सरस डेयरी के सामने निकाल कर कटी घाटी होते हुए अहिंसा सर्किल पहुंचेगी वहां से यू टर्न लेकर यह दौड़ कटी घाटी और भवानी तोप कटी घाटी होते हुए इंदिरा गांधी स्टेडियम पर समाप्त होगी

5 किलोमीट दौड़ का यह रहेगा रूट

5 किलोमीटर की शक्ति रन दौड़ सुबह 8:30 से इंदिरा गांधी स्टेडियम से शुरू होकर भवानी तोप चौराहे होते हुए लेमन ट्री होटल से यू टर्न लेकर वापस भवानी तोप सर्किल सरस डेयरी के सामने से गुजरते हुए कटी घाटी पहुंचेगी जहां से यह दौड़ यू टर्न लेकर सीधे इंदिरा गांधी स्टेडियम पर समाप्त होगी

एथलीट का उत्साह बड़ा रहे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, वन राज्य मंत्री संजय शर्मा जिला प्रमुख बालवीर छी ल्लर
विधायक सुखवंत सिंह अन्य नेता मौजूद

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!