Advertisement

राजस्थान : फालना नोबेल स्कूल के छात्र ने जंबूरी में लिया भाग, किया स्वागत।

www.satyarath.com

• फालना नोबेल स्कूल के छात्र ने जंबूरी में लिया भाग, किया स्वागत

www.satyarath.com

संवाददाता भरत गेहलोत कोसेलाव पाली राजस्थान 

पालनी/राजस्थान : फालना के नोबल स्कूल के विद्यार्थी वीरेन जोशी ने तमिलनाडु के त्रिचि शहर में भाग लेकर पुन फालना लौटने पर विद्यालय परिवार ने उनका भव्य स्वागत किया उक्त जानकारी नोबेल विद्यालय के स्काउट प्रभारी हिम्मत देवड़ा ने दी उन्होंने कहा कि राजस्थान के सदस्यो ने भाग लिया। जंबूरी में राजस्थान दल परेड, बैंड, कलर पार्टी 22 में से 21 इवेंट में राजस्थान ने प्रथम स्थान हासिल कर इत्यादि गतिविधियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जंबूरी से भाग लेकर के स्थानीय विद्यालय का स्काउट वीरेन जोशी कक्षा 9 का नोबल विद्यालय में छात्र है। उनके आगमन करने पर नोबल विद्यालय परिवार द्वारा माला व उपला पहनाकर भव्य स्वागत किया साथ ही स्थानीय संघ खुडाला फालना के ट्रेनिंग काउंसलर कलाराम सोलंकी का विद्यालय परिवार ने माला व उपला पहनाकर उनका भी भव्य स्वागत किया राष्ट्रीय डायमंड जुबली जंबूरी 2025 तमिलनाडु के त्रिचि शहर में 28 जनवरी से 3 फरवरी तक सात दिनो तक रही। इंटरनेशनल स्काउट व गाइड ने जंबूरी में भाग लिया।

जोशी का स्वागत करने वालों में विद्यालय परिवार के प्रकाश चंद्र गहलोत, महेंद्र सिंह, जितेश ओझा, गजेंद्र कुमार, सुभाष राव, राजेश पांडे, किशोर सिंह, विशाल कुमार, कुलदीप सिंह, अभ्युदय सिंह, हिम्मत देवड़ा स्काउट प्रभारी, कामरान, लक्ष्मण भाटी, शक्ति सिंह मुकेश कुमार, विजय कुमावत, बाबूलाल सुरेंद्र कुमार आदि सदस्य थे फालना नोबेल स्कूल के छात्र के जंबूरी में भाग लेकर लौटने पर स्वागत करते हुए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!