रानीगंज/प्रतापगढ
(पत्रकार दीपांशु तिवारी)
आरक्षी की सतर्कता से 25 हजार का अंतर्जनपदीय इनामिया गिरफ्तार
रानीगंज। एसपी प्रतापगढ़ अनिल कुमार की अध्यक्षता में चल रहे अपराध और अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी क्रम में रानीगंज थाने में तैनात आरक्षी की सतर्कता से 25 हजार का अंतर्जनपदीय इनामिया को गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य किया गया। रानीगंज थाना के आरक्षी रुद्रांश चौबे 25 हजार के इनामिया बदमाश अशफाक अहमद निवासी थाहीपुर पर साए की तरह नजर बना कर उसे जेल भेजने का कार्य किया गया। एसपी प्रतापगढ़ द्वारा आरक्षी द्वारा किए गए इस कार्य पर प्रशस्ति पत्र,नगद पुरस्कार और चरित्र पंजिका में उत्तम प्रविष्टि हेतु निर्देशित किया।