कलयुगी पति ने दहेज को लेकर पत्नी को मारपीट कर किया अधमरा इलाज के दौरान पत्नी की मौत
जिला हेड प्रियंका कुमारी सुपौल बिहार
मधेपुरा जिला के घेलाढ ओपी अंतर्गत पिपराही गांव के रहने वाले रविंद्र कुमार ने अपनी पुत्री को सुपौल जिला के पिपरा थाना अंतर्गत दिनापट्टी गांव मे ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा पडतारित कर 1 लाख रूपए की मांग करते हुए गला दबाकर जान मारने की नीयत से बुरी तरह मारपीट कर अधमरा करने एवं गहना, जेवर छीनकर ससुराल से मायके पिपराही भेज दिया। लड़की के पिता के द्वारा 19 जनवरी को मिशन मधेपुरा में इलाज करवाने के लिए भर्ती किया। इस दौरान बेहोश हो गई। तो लड़की के पिता के द्वारा पिपरा थाना में लिखित आवेदन देकर ससुराल पक्ष के विरुद्ध शिकायत दर्ज किया।
शिकायत दर्ज करने के बाद भारती के पिता रविंद्र कुमार के द्वारा मधेपुरा मिशन से बेहतर इलाज के लिए उसे 21 जनवरी 2025 को नोबेल हॉस्पिटल नेपाल ले गया। जहां इलाज के दौरान ही 31 जनवरी की रात में भारती का नोबेल हॉस्पिटल नेपाल में मौत हो गई। नोबेल हॉस्पिटल में ससुराल पक्ष के कोई भी लोग भारती का हाल-चाल नहीं जानने का प्रयास किया एवं देखने तक के लिए नहीं पहुंचा।
मृतिका के शव को लेकर नोबेल हॉस्पिटल नेपाल से माता-पिता ने पिपरा थाना लाया एवं सारी जानकारी पिपरा थाना अध्यक्ष को घटना के संबंध में दिया। पिपरा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार झा ने इस संबंध में लिखित आवेदन देने को कहा।उसके बाद पिपरा थाना अध्यक्ष ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद मृतका के शव को मायके वालों को दे दिया। पोस्टमार्टम के समय भी ससुराल पक्ष के कोई लोग उपस्थित नहीं थे।
घटना को लेकर मृतिका के पिता रविंद्र कुमार ने दिए गए आवेदन में कहां है कि मेरी पुत्री भारती कुमारी को मेरे दमाद प्रकाश कुमार उम्र 26 वर्ष पिता हरिनंदन मंडल मां बुचीया देवी सभी पिपरा थाना क्षेत्र के दिनापट्टी गांव का रहने वाले ने पर प्रताड़ित कर ₹100000 एवं मोटरसाइकिल दहेज में मांग करते हुए प्रतिदिन मारपीट करते थे इस दौरान कई बार समझौता भी हुआ लेकिन दिनांक 18 जनवरी 2025 की रात 9:00 बजे मेरी पुत्री को ससुराल पक्ष के उक्त नामित लोगों ने एक साथ मिलकर बुरी तरह मारपीट कर गला दबाकर जान करने का प्रयास किया। जिससे वह बेहोश हो गया। और मुझे आऩन फानन में मोटरसाइकिल पर बिठाकर मेरे दामाद प्रकाश कुमार ने मायके लाकर छोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि मेरी पुत्री की शादी 2023 ईस्वी में पिपरा थाना क्षेत्र के दिन पट्टी पंचायत के वार्ड नंबर निवासी हरिनंदन मंडल के 20 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार के साथ हुआ था दहेज में 4:30 लाख रुपया नगद के अलावे फर्नीचर बर्तन कपड़ा एवं गहना जेवर देकर धूमधाम से शादी करके ससुराल विदा किया था मेरी पुत्री कुछ दिनों तक पति-पत्नी के साथ ठीक-ठाक रहा इस दौरान उसने एक पुत्री को जन्म दिया जिसका नाम कविता कुमारी14 महिने की है।
18 जनवरी 2025 की 9:00 बजे रात मेरी 21 वर्षीय पुत्री भारती को ससुराल पक्ष के उक्त सभी नामित लोगों ने एक साथ मिलकर बुरी तरह मारपीट कर गला दबाकर जान करने का प्रयास किया। जिससे मेरी पुत्री बेहोश हो गई। जिसे दिनांक 19 जनवरी की संध्या 5:00 बजे मेरे घर पिपराही में लाकर घर पर छोड़कर दामाद भगाने का प्रयास किया जिसे मैं पकड़ कर साथ में पुत्री भारती को इलाज के लिए मिशन मधेपुरा में बेहोश की अवस्था में भर्ती किया उसे समय मेरी पुत्री का गहना जेवर भी छीन लिया था दामाद के द्वारा मधेपुरा मिशन में डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा था। जहां उनकी हालत चिंता जनक बनी हुई थी। डॉ के द्वारा उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया। दिनांक 21 जनवरी 2025 को बेहतर इलाज के लिए भारती को मधेपुरा मिशन से नेपाल के नोबेल हॉस्पिटल ले गए। जहां इलाज के दौरान 31 जनवरी की रात भारती की मौत हो गई। वहां भी ससुराल पक्ष के पति सास ससुर कोई भी लोग नहीं पहुंचे।
1 फरवरी की सुबह मृतका की शव को लेकर मृतका के माता-पिता पिपरा थाना पहुंचे और इस घटना की सारी जानकारी पिपरा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार झा को दिया। पिपरा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार झा ने घटना के संबंध में आवेदन देने को कहा एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। सदर अस्पताल में भी ससुराल वाले नहीं पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद मृतका की शव को मायके वालों ने मधेपुरा जिला के पिपराही गांव ले गए एवं शव का अंतिम संस्कार किया। मृतका के पिता रविंद्र कुमार के लिखित आवेदन पर पिपरा थाना अध्यक्ष के द्वारा कैश-25/2025 दर्ज कर लिया गया है। पति ,सास एवं ससुर को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पिपरा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है।मृतका की शव को पोस्टमार्टम करवा कर मायके वाले को दे दिया गया है। आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर अनुसंधानजारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। फिलहाल अभी घर छोड़कर सभी ससुराल पक्ष के लोग फरार हैं।
जिला हेड प्रियंका कुमारी सुपौल बिहार