सत्यार्थ न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़ -सवांददाता ब्यूरो चीफ
1.युवक की बाइक चोरी मामला दर्ज।
कस्बें के एक युवक की बीकानेर में बीएल प्रोडक्टस फैक्ट्री के सामने खड़ी मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला मुक्ताप्रसाद नगर थाने में दर्ज करवाया है। आड़सर बास निवासी 38 वर्षीय मुकेश शर्मा पुत्र रामलाल शर्मा ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 31 जनवरी को करीब रात 8 बजे करणी रिको बीकानेर में बीएल प्रोडक्टस फैक्ट्री के सामने खड़ी उसकी मोटरसाइकिल अज्ञात चोर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल लाखाराम को दी है।
2.कीटनाशक के असर से युवक की मौत मर्ग दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बापेऊ निवासी लिखमीसर उत्तरादा की रोही में काश्तकार किसान 25 वर्षीय छोटूराम पुत्र हिम्मताराम नायक की शनिवार को कीटनाशक के असर से तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां ईलाज के दौरान युवक ने रविवार सुबह दम तोड़ दिया। सेरूणा थाने से हैड कांस्टेबल आवड़दान ने पीबीएम पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर ली है।