सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
क्षेत्र के गांव दुसारणा में 29 जनवरी से चल रही श्री जसनाथजी कबड्डी प्रतियोगिता का समापन आज भूराराम सेरडिया खादी ग्रामोद्योग विकास समिति भवन के खेल मैदान में हुआ। प्रतियोगिता में धीरेरा (लूणकरणसर) की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता, जबकि श्री जसनाथजी क्लब दुसारणा उपविजेता रही।
पुरस्कार वितरण:
विजेता टीम: धीरेरा (लूणकरणसर) – ₹21,000 नगद व ट्रॉफी
उपविजेता टीम: श्री जसनाथजी क्लब दुसारणा – ₹11,000 नगद व ट्रॉफी
बेस्ट रेडर: लालचंद (धीरेरा)
बेस्ट डिफेंडर: रामदयाल गोदारा (दुसारणा)
समापन समारोह में गणमान्य अतिथि:
समारोह में पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया, प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा, साहित्यकार श्याम महर्षि,एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य, जाट विकास परिषद के अध्यक्ष कानाराम तरड़ समेत कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। मुख्य अतिथि गिरधारीलाल महिया ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है,बल्कि समाज और राष्ट्र की गौरवशाली पहचान भी बनती है।
प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों की भागीदारी:
प्रतियोगिता में सूरतगढ़,हरियाणा,रामसर,रिड़ी,धीरेरा उड़वाला बेनिसर,भोजास,मसूरी,इंदपालसर,पुन्दलसर,पूनरासर जूनियर रा.उ.मा.वि.दुसारणा बड़ा,श्री जसनाथजी क्लब दुसारणा चौधरी स्टूडियो दुसारणा टीमों ने भाग लिया।
आयोजन में सहयोग:
इस आयोजन को सफल बनाने में खादी ग्रामोद्योग विकास समिति,भूराराम सेरडिया मेमोरियल संस्थान,प्रमानाराम नायक,हरिराम बाना शेरसिंह रामप्रताप सारण,महेंद्र फौजी सुनील तावनिया समेत ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा।
आभार प्रकट: आयोजन समिति के रामदयाल गोदारा, शीशराम सेरडिया, परमेश्वरलाल नायक, देवाराम सेरडिया सहित कई ग्रामीणों ने सभी खिलाड़ियों और अतिथियों का आभार प्रकट किया।