Advertisement

बांकेगंज में भारतीय दिव्यांग यूनियन की मासिक बैठक संपन्न हुई

http://satyarath.com/

अंकित वर्मा
गोला गोकर्णनाथ लखीमपुर खीरी

अंकित वर्मा संवाददाता लखीमपुर खीरी तहसील गोला ब्लॉक

 

बांकेगंज में भारतीय दिव्यांग यूनियन की मासिक बैठक संपन्न हुई

 

जिसकी अध्यक्षता कर रहे बांकेगंज ब्लॉक के अध्यक्ष सर्वेश कुमार अर्कवंशी जी ने की दूर-दूर से आए हुए दिव्यांग भाई बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगभाई बहनों समस्याओं को लेकर जैसे कि राशन कार्ड की समस्या, प्रधानमंत्री आवास, योजना वा मुख्यमंत्री आवास योजना,सुलभ शौचायल, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जैसी समस्याओं को जरूर निदान करवाया जाएगा इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारतीय दिव्यांग यूनियन गोला तहसील के तहसील अध्यक्ष विकास कुमार ने सभी दिव्यांग भाई-बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग भाई-बहनों के जीवन में जो भी समस्याएं आ रही हैं गोला तहसील के आल्हा अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है लेकिन कोई भी अधिकारी दिव्यांग भाई बहनों की समस्याओं को निदान करने को तैयार नहीं है जिला अधिकारियों लखीमपुर खीरी को भी अवगत कराया गया है लेकिन ना ही सरकार सुनती है ना ही अधिकारी सुनते हैं तो हमारे दिव्यांग भाई-बहन कहां जाए कोई सुनने वाला नहीं है दिव्यांगभाई बहनों की समस्याओं को अपने से ऊपर अधिकारियों को छाया प्रति संग्लन कर दी है लेकिन फीडबैक अभी तक नहीं पूछा क्या हुआ क्या नहीं सिर्फ अपने ही ऑफिस में बैठकर भौतिक सत्यापन कर लेते हैं कभी भी जमीनी स्तर पर भौतिक सत्यापन करने नहीं जाते हैं जिला लखीमपुर खीरी में लगभग दिव्यांग जनों की संख्या 25000 मतदाता है लोकसभा 2024 का चुनाव का रुख बदलने में 25000 मतदाता हमारे दिव्यांग भाई-बहन आहेम कड़ी है दिव्यांग भाई बहनों ने अब कि से टाना है जो भी सरकार हमारी मांगों को पूर्ण करेंगी और हमारे दिव्यांग अधिनियम 2016 को जमीनी स्तर पर लागू करेगी उसी सरकार को सोच समझ कर मतदान करेंगे हमारे दिव्यांग भाई लड़ेगा दिव्यांग जीतेगा दिव्यांग यही हमारा नारा है दिव्यांग समाज हमारा है इस मौके पर , ब्लॉक अध्यक्ष सर्वेश कुमार, ओम प्रकाश, राजेश यादव, हबीब, सुरेंद्र, गुंजन, सर्वेश कुमार सचिव, कामिल खा यासीन, राजेश मौर्य, राहुल वर्मा, द्राकपाल, धर्मेंद्र,रंजीत, सिटी , सरस्वती देवी, गुड्डी देवी,मौजूदा आदि दिव्यांग भाई-बहनों मौजूद रहे ।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!