पठानकोट पंजाब: रिपोर्ट समीर गुप्ता, ब्यूरो चीफ —
न्यू ईरा एनजीओ पठानकोट पिछले लगभग साढ़े चार वर्षों से आमजन और जरूरतमंद लोगों की सेवा में तत्परता से कार्यरत है। संस्था के माध्यम से अपने संदेश में डॉ जतिंदर सल्होत्रा ( सचिव ) और डॉ सुभाष वर्मा ( चीफ एडवाइजर – स.ए) ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु कृपा से पठानकोट शहर के योग्य और अनुभवी डाक्टर एनजीओ के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी बीपीएल परिवार/ जरूरतमंद को इलाज के प्रति सहयोग की दरकार होती है तो हमारी एनजीओ से जुड़े डाक्टरों द्वारा उनको हर संभव छूट दी जाती है। इसके अलावा उन्हें हर आधार पर पहल दी जाती है इससे हमें सुख शांति की अनुभूति प्राप्त होती है। डा सल्होत्रा और डा वर्मा ने आगे बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर स्पेशल चिल्ड्रेन स्कूल, माडल टाउन में बच्चों के लिए मेडिकल चैकअप कैंप लगाया जाता है। अभी पिछले कुछ समय से दूसरे उपयुक्त स्थानों पर भी फ्री मेडिकल चैकअप कैंप लगाए जा रहे हैं। सहयोग के लिए उन्होंने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और उम्मीद जताई कि आगे भी सेवा प्रोजेक्ट्स जारी रहेंगे।
