तीन साल से दोस्त की पत्नी से कर रहा था फोन पर बात, पति ने साथियों के संग गला रेतकर कर दी हत्या
बेदर्दी से गला रेतकर नृशंस हत्या करने वाला निकाला कथित मौलाना गिरफ्तार, कड़ाई से पूछताछ में हत्यारे ने उगले राज, मृतक को बताया पत्नी का आशिक।
बलरामपुर रामानुजगंज(मो.कौशल)
जिले में पत्नी से बात करने पर अपने साथियों के साथ मिलकर अपने दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवादामर जंगल में दोलंगी तिराहा के पास धारदार हथियार से युवक की गला काटकर एवं हाथ तोड़कर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ धारा 302, 201 भादवि के तहत भी अपराध पंजीबद्ध कर तीनों को न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया। पूरे मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने रामानुजगंज थाने में आयोजित के प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किया।
जानकारी के अनुसार, जमशेद अंसारी (28) पुत्र गफूर अंसारी पांच मार्च को अपने ससुराल रेवतीपुर में शादी में शामिल होने गया था। इसके बाद सुबह उसका गला कटा हुआ और हाथ टूटा हुआ शव पड़ा मिला। जानकारी मिलते हुए परिजन मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी अशरफ अंसारी (35) पुत्र वाजुद्दीन अंसारी, मकसूद आलम (22) पुत्र मोहम्मद सलीम आलम और अबरार अंसारी (23) पुत्र इनायत अंसारी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपी हत्या से इनकार करते रहे, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो हत्या करना कबूल किया।
[23:14, 07/03/2024] Balrampur Chhattisgarh Md kaushal: पत्नी से मोबाइल से बात करना लगता था नगवार
जमशेद और घटना का मुख्य आरोपी अशरफ दोनों दोस्त थे। दोनों सूरत में कढ़ाई का काम करते थे। दोनों गांव में आगे पीछे आए थे। मृतक जमशेद के द्वारा आरोपी अशरफ के पत्नी का नंबर दो-तीन साल पहले मांगा गया था। इसके बाद से ही वह लगातार घंटो उसकी पत्नी से बात करता था। कई बार वह अपनी पत्नी से बात करने के लिए मना किया, लेकिन जमशेद नहीं माना। इसके बाद अशरफ ने जमशेद की हत्या कर दी।
[23:14, 07/03/2024] Balrampur Chhattisgarh Md kaushal: 50 हजार एवं 1 लाख 30 हजार दो युवकों को मारपीट के लिए किया था सेट
मुख्य आरोपी अशरफ गांव के ही मकसूद को 50 हजार और अबरार को 1 लाख 30 हजार रुपये में जमशेद को सबक सिखाने एवं मारपीट करने के लिए सेट किया था। दोनों आरोपियों ने बताया कि अशरफ ने सिर्फ मारपीट कर सबक सिखाने की बात कही थी, जब डंडा से जब हम लोग मारे तो वह गिर गए। इसके बाद उनके गले को अशरफ ने रेत दिया। उसी दिन शाम में सभी एक साथ शादी में शामिल हुए थे। आरोपियों ने जमशेद को रामचंद्रपुर ले जाकर नाश्ता पानी भी कराया और फिर धोखे से घटनास्थल पर लाकर हत्या कर दी थी।