साईवर क्राइम से बचने के लिए जनसभा कर लोगों को किया जागरूक।
उसावाँ । एन्टी क्राइम एन्टी करप्शन टीम ने नगर पंचायत सभागार में बैठक कर कस्बे के लोगों को साइवर क्राइम के बढ़ते खतरे व उससे बचने को लेकर जागरूक किया , तथा कुछ लोगों को अपनी टीम में शामिल किया एन्टी क्राइम एन्टी करप्शन टीम ने नगर पंचायत सभागार में बैठक की बैठक में मौजूद लोगों को साइवर खतरों को लेकर जागरूक करते हुए सामाजिक संगठन एन्टी क्राइम के प्रदेश अध्यक्ष कमलजीत सिंह ने लोगों को साइवर क्राइम को लेकर बहुत सारी जानकारी दी , बताया कि आजकल साइबर क्राइम बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है , जालसाज जैसे फोन के माध्यम से लोगों की बैंक डिटेल , ओपीटी नम्बर , एटीएम कार्ड का सीवीवी पिन नम्बर , क्रेडिट कार्ड के माध्यम से नम्बर पूछकर वित्तिय हानि पहुंचाते हैं , इससे बचने के लिए कोई फोन से इस तरह की जानकारी मांगें तो आप को किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं देनी चाहिए , अगर कोई इस प्रकार की घटना घटित होने पर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरन्त जानकारी दें , सतर्क रहें , कार्यक्रम को डी के गुप्ता , सुशील पाल , ओम प्रताप सिंह ने भी सम्बोधित किया , एन्टी क्राइम टीम में कस्बे के धीरपाल सिंह , राजवीर शर्मा , इन्द्र पाल को शामिल करते हुए उन्हें सर्टिफिकेट व आईकार्ड भी दिया , बैठक में शाहदत हुसैन , रतीराम , धर्मेन्द्र चौहान , धनेश्वर चौहान , राजकुमार , सेवाराम , नरेशपाल सिंह , प्रेमपाल , ध्रुव सिंह चौहान , महावीर सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।
जिला बदायूं से मुनेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट
















Leave a Reply